क्रिकेट रिकॉर्ड: मिताली राज ने बनाया टी20 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर 

Enter caption

भारतीय महिला टीम की महानतम बल्लेबाज मिताली राज ने बुधवार को एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। मुंबई में भारत ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 61 गेंदों में 105 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और टी20 क्रिकेट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। मिताली राज ने स्मृति मंधाना (102, वेस्टर्न स्टॉर्म vs लंकाशायर थंडर, सुपर लीग 2018) का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।

गौरतलब है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी भारत की तरफ से एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी मिताली राज के नाम ही है। उन्होंने 3 जून, 2018 को मलेशिया के खिलाफ 69 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

मिताली राज के बेहतरीन शतक की बदौलत भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को 28 रनों से हरकार तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पहले मैच में भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को स्मृति मंधाना के शानदार 72 रनों की बदौलत चार विकेट से हराया था। गौरतलब है कि अगले महीने वेस्टइंडीज में होने वाले महिला वर्ल्ड टी20 की तैयारियों के कारण भारतीय टीम की सभी प्रमुख खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ए की तरफ से खेल रही हैं।

भारत ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिताली राज के शतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर के धुआंधार 57 रनों की मदद से 184/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए 156/9 का स्कोर ही बना सक। दोनों टीमों के सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला 26 अक्टूबर को मुंबई में ही खेला जाएगा। टी20 सीरीज से पहले खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में मेहमानों ने भारतीय ए टीम को 3-0 से हराया था।

महिला वर्ल्ड टी20 में भारत को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया है और उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

Quick Links