मिताली राज ने विश्वकप फाइनल में रनआउट होने के पीछे बताया बड़ा कारण

भारत और इग्लैंड के बीच महिला विश्वकप 2017 का फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम पर रविवार को संपन्न हुआ। भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड के 228 रनों का बेहद शानदार तरीके से पीछा किया लेकिन मेजबान गेंदबाजों ने उन्हें 9 रन पहले आउट कर खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय कप्तान मिताली राज ने रनआउट के रूप में अपना विकेट गंवाया। मिताली के रनआउट को लेकर काफी बहस और बातें उठने पर उन्होंने इसका जवाब दिया है। कप्तान मिताली राज ने कहा कि मेरे रनआउट होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरीके की बातें सामने आई है इसलिए मैंने इसका खुलासा करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि रन लेने के लिए दौड़ते समय मेरे जूतों की कीलें (स्पाइक्स) अटक गई थी और मैं क्रीज में नहीं पहुंच पाई। भारतीय कप्तान ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि पूनम ने मुझे रन लेने के लिए कहा तब मैं भी दौड़ गई थी लेकिन जूतों की कीलें बीच में पिच पर धंस गई और मैं दौड़ नहीं पाई। इसके बाद मैं क्रीज में नहीं पहुंच पाई और ना ही डाईव लगा पाई। उन्होंने कहा कि कैमरे पर शायद यह सब नहीं दिखा होगा। रनआउट होने पर उठ रही तमाम बातों पर मिताली राज ने यह बड़ा खुलासा करते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगाने का कार्य किया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक साक्षात्कार में मिताली ने यह बात बताई। विश्वकप अपने लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट बताते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस पल को भूलने की कोशिश कर रही हूं क्योंकि यह कप हमारा था। उन्होंने कहा कि वह इससे काफी मायूस हुई हैं। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने महिला विश्वकप में प्रवेश के लिए क्वालीफायर्स मुकाबले खेलने के बाद यह मुकाम हासिल किया है। इस दौरान इस टीम ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को पटखनी देते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। यह दुर्भाग्य ही रहा कि उन्हें खिताबी जीत नसीब नहीं हुई लेकिन हर तरफ उनके इस प्रदर्शन की तारीफ हो रही है।