भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज के जीवन पर बनेगी फिल्म

Rahul

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम को इस साल हुए महिला विश्वकप के फ़ाइनल तक सफ़र तय करवाया था और ही वह इस टूर्नामेंट में महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बनीं, उन्होंने यह आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया। विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने पर पूरे देश ने इन सभी महिला क्रिकेटर्स का जोर-शोर से स्वागत और सम्मान किया था। भारत के लिए 18 साल से लगातार क्रिकेट खेल रही मिताली के जीवन पर अब फिल्म बनने जा रही है, जिसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। मिताली राज की ज़िन्दगी के ऊपर फिल्म बनाने के सभी राइट्स वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने खरीद लिए हैं। मिताली राज ने उनके जीवन पर बनने जा रही फिल्म को लेकर कहा कि इस कहानी से देश की युवा लड़कियां खेल की तरफ अग्रसर होंगी और उन्होंने यह माना है कि विश्व कप के फ़ाइनल तक की राह भारत देश में महिला खेल को बढ़ावा देने के लिए काफी अच्छा है। हमें भविष्य में महिला खिलाड़ियों से बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे। मिताली राज विश्व क्रिकेट में अकेली ऐसी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 6 हज़ार से ज्यादा रन अपने नाम किये हैं। भारत के लिए महिला क्रिकेट को विश्व में सबसे ऊपर ले जाने और टीम के लिए अपने अहम योगदान की वजह से उन्हें अर्जुन अवार्ड से भी सम्मनित किया गया है और 2015 में उन्हें पद्म श्री के सम्मान से भी नवाज़ा गया था। मिताली राज से पहले भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर भी बड़े पर्दे पर फिल्म आ चुकी हैं और उनकी साथी महिला ख़िलाड़ी भारतीय टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर भी अगले साल फिल्म प्रदर्शित की जाएगी।

Edited by Staff Editor