महिला IPL में हर मैच की वैल्यू होगी 7.09 करोड़ रुपये, दिग्गज के मुताबिक गेम चेंजर होगा यह टूर्नामेंट

महिला आईपीएल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है
महिला आईपीएल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है

भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women Cricket Team) काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस रास्ते पर भारतीय क्रिकेट ने आज एक और कदम आगे बढ़ाया है। वायकॉम 18 (Viacom 18) ने महिला आईपीएल (Women IPL) के लिए मीडिया राइट्स (Media Rights) खरीद लिए हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी। इसके बाद से ही प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया और इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान मिताली राज का नाम भी जुड़ गया है। उनके मुताबिक महिला आईपीएल गेम चेंजर होगा।

जय शाह ने ट्वीट करते हुए मीडिया राइट के बिकने की जानकारी दी और अपने ट्वीट में लिखा,

वायकॉम 18 को महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स जीतने की शुभकामनाएं। बीसीसीआई और महिला बीसीसीआई में भरोसा बनाए रखने के लिए आपका धन्यवाद। वायकॉम 951 करोड़ रुपये देने के लिए प्रतिबद्ध हुआ है, जिसका मतलब है कि 2023 से 2027 तक अगले 5 साल के लिए हर मैच की वैल्यू 7.09 करोड़ रुपये होगी। यह महिला क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी बात है।
Congratulations @viacom18 for winning the Women’s @IPL media rights. Thank you for your faith in @BCCI and @BCCIWomen. Viacom has committed INR 951 crores which means per match value of INR 7.09 crores for next 5 years (2023-27). This is massive for Women’s Cricket 🙏🇮🇳

महिला क्रिकेट के लिए गेम चेंजर होगा महिला आईपीएल - मिताली राज

बीसीसीआई सचिव जय शाह के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए मिताली राज ने अपने ट्वीट में कहा,

महिला आईपीएल महिला क्रिकेट और जनरल क्रिकेट के लिए एक गेम चेंजर साबित होगा। यह डेवलेपमेंट (मीडिया राइट्स) उस दिशा में आगे बढ़ने के लिए एक माइलस्टोन है। हम एक शानदार टूर्नामेंट के लिए तैयार हैं।
The Women's IPL will be a game-changer for women's cricket and cricket in general. This development represents a significant milestone in that regard. Looking forward to an outstanding tournament. @BCCI, @BCCIWomen, @JayShah Sir. twitter.com/JayShah/status…

रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई मार्च 2023 में पांच टीमों के साथ महिला आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन करने वाला है। इसमें हर टीम एक-दूसरे के साथ दो बार मैच खेलेगी और लीग स्टेज में कुल 20 मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज में टेबल टॉपर रहने वाली टीम को सीधा फाइनल में एंट्री मिलेगी, वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर खेलेगी। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी। हर टीम के पास 18 महिला खिलाड़ी होंगी, जिसमें अधिकतम 6 विदेशी खिलाड़ी ही शामिल हो सकती हैं। प्लेइंग XI में पांच विदेशी खिलाड़ी खिलाने की अनुमति होगी, लेकिन इसमें एक खिलाड़ी एसोसिएट देश से होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment