क्रिकेट के बाद अब नया करियर बना रहीं मिताली राज, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

India v Australia - 2022 ICC Women
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान मिताली राज

भारत की दिग्गज क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने अब कमेंट्री में डेब्यू करने का फैसला किया है। मिताली कल होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच (India vs South Africa) में कमेंट्री करने वाली हैं। इस बात की जानकारी खुद मिताली राज ने दी है।

Ad

मिताली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से स्टार स्पोर्ट्स का एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में मिताली का एक पोस्टर है जिसमे मिताली के कल होने वाले कमेंट्री डेब्यू का जिक्र किया गया है। इसे शेयर करते हुए मिताली ने लिखा,

कल भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में कमेंट्री बॉक्स में डेब्यू करने का इंतजार नही कर सकती।
Ad

फैंस मिताली के इस ऐलान से काफी खुश नजर आ रहे हैं। वो मिताली को इसके लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं और उनका कहना है कि कमेंट्री में मिताली को सुनना काफी सुखद रहेगा। वहीं कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि वो हिंदी में कमेंट्री करेंगी या इंग्लिश में।

कमेंट्री पैनल में इस वक्त सुनील गावस्कर, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, हर्षा भोगले जैसे कई दिग्गज शामिल हैं। इनके साथ बॉक्स में मिताली को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।

मिताली ने अपने 20 साल के लम्बे करियर के बाद इसी साल जून में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ने संन्यास लिया है। उनका करियर शानदार रहा है। उनके नाम वनडे में 7805, टेस्ट में 699 और टी20 में 2364 रन हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो अगले साल महिला आईपीएल का हिस्सा बन सकती हैं।

बता दें, मिताली भारतीय महिला टीम की सबसे सफल कप्तान मानी जाती हैं। मिताली राज के नेतृत्‍व में भारतीय टीम 89 वनडे मैच जीत चुकी है। इसी साल उनके जीवन पर आधारित एक बॉलीवुड फिल्म भी रिलीज हो चुकी है जिसमें एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने मिताली का किरदार निभाया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications