मिताली राज को पत्रकार पर आया गुस्सा, पलटवार किया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज उस समय एक पत्रकार पर भड़क गईं, जिस समय पत्रकार ने उनसे पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर के बारे में पूछ लिया। यह घटना महिला विश्वकप की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले घटी है। मिताली राज अपनी बल्लेबाजी के अलावा सख्त मिजाज़ के लिए भी जानी जाती हैं, वहीँ उन्होंने इसका हल्का सा नमूना गुरूवार की शाम में भी दिखाया। पत्रकार ने उनसे सवाल किया, "आपका पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है?" इसके बाद मिताली राज ने पलटकर जवाब देते हुए कहा, "महिला क्रिकेटर की तुलना पुरुष खिलाड़ियों से नहीं की जानी चाहिए। मुझसे ये सवाल पहले भी कई बार पूछा जा चुका है, लेकिन आपको पूछना चाहिए कि आपकी पसंदीदा महिला खिलाड़ी कौन है।" इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई की तारीफ करते हुए कहा, "पिछले कुछ समय में बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देते हुए अच्छा कदम उठाया है।" उन्होंने कहा, "पहले महिला क्रिकेट का आयोजन टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता था, लेकिन अब बीसीसीआई के अथक प्रयासों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट को टीवी पर देखा जाने लगा है।" गौरतलब है कि महिला क्रिकेट विश्वकप का आयोजन 24 जून से इंग्लैंड में होना जा रहा है, जिसके लिए भारतीय चयन समिति ने अपनी मजबूत टीम वहां भेजी है, वहीँ टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर खिताब पर अपना कब्जा जमाने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उनको आज से शुरू हो रही पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इसके अलावा टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी20 मैच भी खेलेगी, जहां यह टीम अपनी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की हार को भुलाकर अच्छे खेल पर ध्यान केन्द्रित करना चाहेगी, वहीँ विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम में एक से बेहतरीन एक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो किसी भी अच्छी से अच्छी विपक्षी टीम के खिलाफ अकेले दम पर मैच जिताने का माद्दा रखते हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now