भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मौजूदा टेस्ट व एकदिवसीय कप्तान मिताली राज की जिंदगी पर बॉयोपिक बनने जा रही है। पिछले साल फिल्म निर्माण कंपनी वायकॉम 18 ने मिताली से उनकी बायोपिक बनाने की इच्छा जाहिर की थी। उस वक्त मिताली ने इस बात की मंजूरी दी थी तभी से बायोपिक के निर्माण का काम शुरू हो गया था। अब मिताली ने अपनी बॉयोपिक के लिए एक बड़ी इच्छा जाहिर की है। वह चाहती हैं कि उनका किरदार एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा निभाएं। मिताली से जब एक रिपोर्टर ने उनके किरदार के लिए एक्ट्रेस का चुनाव करने के लिए कहा तो उन्होंने प्रियंका चोपड़ा का नाम सुझाया। मिताली ने कहा कि मैं चाहती हूं कि प्रियंका इस रोल को निभाएं, क्योंकि मुझे लगता है कि हमारी पर्सनैलिटी काफी हद तक मिलती जुलती है। मिताली ने यह भी जोड़ा कि आखिरी फैसला तो निर्माताओं का होगा। फिलहाल मिताली निर्माताओं को प्री-प्रोडक्शन में पूरी मदद कर रही हैं। उनके अनुसार वह अपनी जिंदगी की कहानी सुनाने के साथ-साथ अपने नाम पर किताबों को भी खंगालने को कहेंगी। आपको बता दें कि मिताली राज पर बनने वाली बायोपिक के लिए फिल्म मेकर्स अभी स्क्रिप्टिंग पर ही काम कर रहे हैं। मिताली ने बताया कि मैने टीम को मेरे बारे में जानने रिसर्च करने में मदद की है जो अब पूरी हो गई है। अभी फिल्म स्क्रिप्टिंग स्टेज में ही है। एक बार इसके पूरा होने पर देखूंगी कि क्या कुछ और इसमें जोड़ना है या नहीं। गौरतलब है कि जून 2018 में मिताली राज अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनी हैं। मिताली राज भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी है जिन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 2 हजार या इससे ज्यादा रन बनाये हैं। मिताली से पहले क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, बॉक्सर मैरीकॉम, धावक मिल्खा सिंह जैसे खिलाड़ियों पर भी बायोपिक आ चुकी हैं। पूर्व कप्तान कपिल देव की बायोपिक भी निर्माण के शुरुआती दौर में है।