मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के आखिरी लीग मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने जबरदस्त धुआंधार शतक लगाकर सिएटेल ऑर्कास को रोमांचक जीत दिला दी। अपनी इस बेहतरीन पारी को लेकर हेनरिक क्लासेन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। क्लासेन के मुताबिक जब ट्रेंट बोल्ट लगातार विकेट ले रहे तब वो थोड़ा नर्वस हो गए थे लेकिन उन्होंने अपना अटैकिंग गेम जारी रखा और इसका उन्हें फायदा मिला।
मेजर लीग क्रिकेट के 15वें मुकाबले में सिएटेल ऑर्कास ने एमआई न्युयॉर्क को दो विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्युयॉर्क ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में सिएटेल ऑर्कास ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हेनरिक क्लासेन ने जबरदस्त शतक लगाया और अकेले दम पर सिएटेल को जीत दिला दी। क्लासेन ने सिर्फ 44 गेंद पर 9 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 110 रन बनाए। वो इस लीग में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
मैंने फैसला किया कि अटैक करके ही खेलना है - हेनरिक क्लासेन
अपनी इस धुआंधार पारी को लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेते वक्त उन्होंने कहा,
मैं जानता था कि ये आसान नहीं रहने वाला है। शुरूआत में मुझे दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन मैंने अटैकिंग गेम जारी रखने का फैसला किया और ये सही साबित हुआ। ट्रेंट बोल्ट जब विकेट्स चटका रहे थे तो मैं थोड़ा घबरा गया था लेकिन आखिर में टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहा। मैं इस बात पर गर्व महसूस करता हूं कि मिडिल ओवर्स में अपना विकेट ना गंवाऊं और उस दौरान 140-150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करूं।
आपको बता दें कि हेनरिक क्लासेन ने राशिद खान के एक ही ओवर में 26 रन जड़ दिए और मैच का पासा वहीं से पलट गया। एमआई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।