MNR-W vs BPR-W Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के The Hundred Women's मैच के लिए - 25 जुलाई, 2021

Women's The Hundred Dream11 Fantasy Suggestions
Women's The Hundred Dream11 Fantasy Suggestions

वीमेंस The Hundred का छठां मुकाबला Manchester Originals Women (MNR-W) और Birmingham Phoenix (BOP-W) के बीच 25 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड, मेनचेस्टर में खेला जाएगा।

Manchester Orignals Women ने अभी तक वीमेंस The Hundred में एक मैच खेला है और इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, दूसरी तरफ Birmingham Phoenix को भी उनके पहले मैच में हार मिली थी। दोनों टीमों की नजर इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने पर होगी।

MNR-W vs BPR-W की संभावित प्लेइंग XI

Manchester Originals Women

लिजेल ली, एमा लैंब, जॉर्जिया बॉयस, हरमनप्रीत कौर, मिगनोन डू प्रीज, सोफी एक्लेस्टन, केट क्रॉस, कॉर्डेलिया ग्रिफ्ट, एलनोर थ्रेकवेल्ड, लौरा जैक्सन और एलेक्स हार्टले।

Birmingham Phoenix Women

शैफाली वर्मा, कैटी मैक, ईव जॉन्स, एमिली एरलॉट, एमी जॉन्स, एरिन बर्न्स, जॉर्जिया एल्विस, ईसी वॉन्ग, ग्वेनन डेविस, कर्स्टी गॉर्डन और अबटाहा मकसूद।

मैच डिटेल

मैच - Manchester Orignals Women vs Birmingham Phoenix Women

तारीख - 25 जुलाई 2021, 7 PM IST

स्थान - ओल्ड ट्रैफर्ड, मेनचेस्टर

पिच रिपोर्ट

ओल्ड ट्रैफर्ड में विकेट बल्लेबाजों और गेंदबाज दोनों के ही मददगार साबित हो सकती है। पेसर्स यहां खतरनाक साबित हो सकते हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर स्कोर खड़ा करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

MNR-W vs BPR-W Dream11 Prediction (वीमेंस The Hundred)

Fantasy Suggestion #1: लिजेल ली, एनाबेल जॉन्स, एवलिन जॉन्स, जॉर्जी बॉयस, शैफाली वर्मा, एमिली एरलॉट, एरिन बर्न्स, हरमनप्रीत कौर, कैटी क्रॉस, ईसी वॉन्ग और लौरा जैक्सन।

कप्तान - कैटी क्रॉस, उपकप्तान - शैफाली वर्मा

Fantasy Suggestion #2: लिजेल ली, एनाबेल जॉन्स, एवलिन जॉन्स, जॉर्जी बॉयस, शैफाली वर्मा, एमिली एरलॉट, एरिन बर्न्स, सोफी एक्लेस्टन, कैटी क्रॉस, ईसी वॉन्ग और कर्स्टी गॉर्डन।

कप्तान - लिजेल ली, उपकप्तान - एरिन बर्न्स

Quick Links

Edited by Narender
Be the first one to comment