एकदिवसीय क्रिकेट लगातार तेजी से बदल रहा है और खिलाड़ी भी अपने आप को इस बदलाव के हिसाब से लगातार परिवर्तित करते रहते हैं। बल्लेबाजों को अब रन बनाने के नए तरीके मिल गए हैं, वहीं गेंदबाजों ने भी अपने गेंदबाजी को और धार देने के लिए नए-नए हथियार जोड़े हैं।
सभी टीमों की अपनी ताकत और अपनी कमजोरियां होती हैं। कुछ स्पिन गेंदबाजी पर भरोसा करते हैं, वहीं कुछ टीमें तेज गेंदबाजी को अपना विकल्प बनाती हैं। हर टीम की सफलता का अपना एक अनूठा मंत्र होता है।
लेकिन इन सभी टीमों में एक चीज कॉमन है, वो है असल मैच विजेता खिलाड़ियों की मौजूदगी। यहां, हम ऐसे ही ग्यारह खिलाड़ियों की चर्चा करेंगे, जो अपने टीमों के लिए मैच विजेता हैं और आपस में मिलकर एक अजेय विश्व एकादश का निर्माण कर सकते हैं।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा इस टीम की बल्लेबाजी की अगुवाई करेंगे। वह इस समय विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ सकते हैं। उनकी टाइमिंग गजब की है और वह बहुत आसानी के साथ बड़े शॉट्स खेलते हैं।
हालांकि पारी की शुरुआत में रोहित अपना पैर जमाने के लिए कुछ समय जरूर लेते हैं, लेकिन एक बार पिच पर टिकने के बाद उन्हें रोकना लगभग नामुमकिन सा होता है।
रोहित की प्रतिभा पर शुरू से किसी को संदेह नहीं था, हलांकि उनके टेंपरामेंट पर जरूर जब-तब सवाल उठाए गए। लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर उन्होंने इन सब बातों को झुठला दिया है। अब वह भारत के लिए एक विश्वसनीय रन-स्कोरर बन गए हैं।
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर ऐसे विस्फोटक बल्लेबाज है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को अपने बेहतरीन स्ट्रोक से ध्वस्त कर सकते हैं। यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस टीम के टॉप-ऑर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प प्रदान करेगा और टीम को तेज शुरूआत देगा।
हालांकि वार्नर ने एक टी-20 स्पेशलिस्ट के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी, लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के भी स्थायी सदस्य हैं। वह अपने मन-मुताबिक शॉट लगाकर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की योजनाओं को खराब कर सकते हैं।
इस विश्व एकादश में रोहित शर्मा और डेविड वार्नर का साथ निश्चित रूप से सोने पर सुहागे वाली बात होगी।
विराट कोहली (कप्तान)
विराट कोहली नि:संदेह हालिया दौर के सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ी हैं। खेल के प्रति उनका जुनून और प्यार अद्वितीय है। वह हर बार जब क्रिकेट के मैदान पर अपना कदम बढ़ाते हैं तो कुछ न कुछ नया करने की कोशिश करते हैं।
वह अभी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है और किसी भी टीम के लिए एक आदर्श नंबर 3 बल्लेबाज हैं। रनों का पीछा करने के दौरान उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और यही मजबूती विश्व एकादश को भी अजेय बनाएगा। विराट कोहली किसी भी टीम के लिए खेलें, वह उनके लिए एक प्रमुख मैच विजेता खिलाड़ी के समान हैं।
उन्होंने हाल ही में भारत के कप्तान के रूप में भी अपनी योग्यता साबित कर दी है और धोनी के बाद टीम इंडिया को एक मजबूत और कुशल नेतृत्व प्रदान किया है। इसलिए वह इस टीम के कप्तान भी होंगे।
एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स वर्तमान दौर के सबसे परफेक्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 104 गेंदों पर 176 रनों की शानदार पारी खेलकर अपने प्रशंसकों को पुरानी यादों को ताजा करने का एक और मौका दिया।
वह इस टीम में चौथे नंबर के बल्लेबाज होंगे, जो अपने अनुभव और 360 डिग्री शॉट खेलने की कुशलता के बदौलत टीम को एक नया आयाम देंगे। वह टीम के लिए विशेष रूप से उपयोगी होंगे और बल्लेबाजी क्रम के प्रमुख हीरो होंगे।
शाकिब-अल-हसन
शाकिब-अल-हसन एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद के साथ समान रूप से योगदान करते हैं। वह इस टीम में एक हरफनमौला की हैसियत से खेलेंगे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद करेंगे।
इसके अलावा वह बीच के ओवरों में अपने बाएं हाथ की लेग स्पिन गेंदबाजी से टीम संयोजन को एक संतुलन भी प्रदान करेंगे।
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस टीम के लिए नंबर छह पर बल्लेबाजी करेंगे। वह मौजूदा दौर के क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं और अपने डेब्यू के बाद से ही लगातार इंग्लैंड टीम के लिए गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
उनके खेल का तरीका आधुनिक एकदिवसीय क्रिकेट के लिए बिल्कुल फिट बैठता है। वह निचले क्रम में बड़े हिट्स लगाकर विरोधी टीम को एक बड़ा लक्ष्य देने का माद्दा रखते हैं।
इसके अलावा वह इस टीम में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका भी निभाएंगे, जिससे टीम को संतुलन और गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी।
जोस बटलर (विकेटकीपर)
जोस बटलर सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए एक आदर्श विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनकी शॉट खेलने की क्षमता गजब की है और वह बहुत आसानी से गेंदों को सीमा पार पहुंचाने की काबिलियत रखते हैं।
गेम फिनिशिंग की उनकी योग्यता शानदार है और वह निचले क्रम के सबसे उपयोगी बल्लेबाजों में से एक हैं। वह आखिरी समय में आकर टीम के रन गति को अविश्वसनीय रूप से बढ़ाते हैं।
इसके अलावा वह स्टंप के पीछे भी शानदार और प्रो-एक्टिव रहते हैं। स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों के सामने उनकी कीपिंग तकनीक बहुत ही अच्छी है।
शादाब खान
शादाब खान एक उभरते हुए विकेट टेकिंग गेंदबाज है। उनकी लेग-स्पिन गेंदबाजी स्पिन लेती पिचों पर काफी उपयोगी साबित हो सकती है। शादाब पिच के अनुसार गेंद की गति और लंबाई में परिवर्तन करते हैं और बेहद सटीक गेंद फेंकते है। 12 एकदिवसीय मैचों में इस 19 वर्षीय युवा के नाम सिर्फ 25 की औसत से 19 विकेट हैं। वहीं 7 टी20 मैचों में इस दाएं हाथ के गेंदबाज ने सिर्फ 15 की किफायती औसत से 12 विकेट लिए हैं।
वह लेग स्पिन के अलावा गुगली का भी घातक प्रयोग करते हैं। इस टीम में शादाब बीच ओवरों के दौरान विकेट लेने की कोशिश करेंगे।
इमरान ताहिर
इमरान ताहिर इस टीम में दूसरे कलाई के स्पिनर होंगे। वह गेंदबाजी इकाई में विविधता को जोड़ेंगे और गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती प्रदान करेंगे। वे इस समय एकदिवसीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं।
वह दाएं हाथ और खब्बू बल्लेबाज दोनों के खिलाफ समान रूप से घातक है और यही चीज उन्हें इतना खास बनाता है। ताहिर काफी लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन अभी भी बल्लेबाजों को उनके खिलाफ संघर्ष करना पड़ता है।
मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर मौजूदा समय के विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है। वह 140 किमी/घंटे से अधिक की गति से लगातार स्विंग गेंदबाजी कर सकते हैं, जो उन्हें एक मजबूती प्रदान करता है।
वह एक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जो मैच के किसी भी मोड़ पर विकेट लेकर गेम को बदल सकते हैं। वह शुरूआती ओवरों के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी काफी उपयोगी हैं। गेंद की लंबाई और गति को बदलने की उनकी क्षमता बल्लेबाजों को लगातार चकमा खाने पर मजबूर करती है।
जसप्रीत बुमराह
अजीब गेंदबाजी एक्शन वाले जसप्रीत बुमराह को शुरूआत में सिर्फ एक टी 20 विशेषज्ञ गेंदबाज के रूप में जाना जाता था। लेकिन वह अब एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के प्रमुख गेंदबाज हैं।
वह अपने मन मुताबिक कभी भी सटीक यॉर्कर फेंकने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी में विविधता भी लाते हैं और धीमी गेंद भी फेंकते हैं।
वह इस अजेय टीम में मोहम्मद आमिर के साथ किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ढहाने की क्षमता रखते हैं।
मूल लेखक - संयम यादव
अनुवादक एवं संपादक - सागर