मोइन अली के शतक और जो रूट के बढ़िया पारी की बदौलत चेन्नई टेस्ट के पहले दिन मजबूत स्थिति में इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच आज से चेन्नई में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुरू हुआ। मोइन अली के शतक और जो रूट के बेहतरीन 88 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने पहले दिन 284/4 का बढ़िया स्कोर बना लिया है। स्टंप्स के समय मोइन अली 120 और बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर नाबाद थे। भारत के लिए आज गेंदबाजी में सिर्फ रविन्द्र जडेजा और इशांत शर्मा ही प्रभावित कर पाए, जबकि अश्विन के साथ उमेश यादव और अमित मिश्रा को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। टॉस जीतकर एक बार फिर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम में एक बार फिर बदलाव हुआ और जयंत यादव की जगह अमित मिश्रा टीम में शामिल किये गये। भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया और 26 टेस्ट के बाद भी भारतीय आज फिर बिना बदलाव के मैदान पर नहीं उतर पाई। इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स की जगह लियाम डॉसन को शामिल किया गया। भारतीय टीम में वापस लौटे इशांत ने छठे ओवर में कीटन जेनिंग्स को 1 के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद रविन्द्र जडेजा ने एक बार फिर एलिस्टेयर कुक को आउट किया और वो सिर्फ 10 रन बना सके। हालांकि इस पारी के दौरान एलिस्टेयर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 11000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले वो 10वें बल्लेबाज बने। तीसरे विकेट के लिए इसके बाद जो रूट ने मोइन अली के साथ 146 रनों की बढ़िया साझेदारी की। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 68/2 था। लंच के बाद रूट ने अपना 27वां अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 88 के स्कोर पर उन्हें रविन्द्र जडेजा ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाया और इसके बाद रूट काफी गुस्से में दिखे। डीआरएस में उन्हें आउट करार दिया गया था। इसके बाद मोइन अली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। चाय के समय इंग्लैंड का स्कोर 182/3 था। आखिरी सेशन में भी भारतीय गेंदबाज वापसी नहीं कर पाए और इस सेशन में भी सिर्फ एक सफलता हाथ लगी। जॉनी बैर्स्टो को 49 के स्कोर पर जडेजा ने आउट किया। लेकिन उससे पहले उन्होंने मोइन अली के साथ 86 रन जोड़ लिए थे। मोइन अली ने फिर अपना पांचवां टेस्ट शतक और इस सीरीज का दूसरा शतक पूरा किया। उनके शतक की बदौलत इंग्लैंड अभी मजबूत स्थिति में है और कल वो इस स्कोर को 400-450 तक पहुँचाना चाहेगी। अब देखना है कि क्या कल भारतीय गेंदबाज खासकर रविचन्द्रन अश्विन वापसी करते हैं या नहीं और इंग्लैंड को 400 से पहले ऑल आउट कर पाते है या नहीं? स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 284/4 (मोइन अली 120*, जो रूट 88, रविन्द्र जडेजा 3/73)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications