इंग्लैंड और आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) ने अपने करियर में एसएस धोनी (MS Dhoni) के प्रभाव का खुलासा किया। अनुभवी ऑलराउंडर ने खुलासा किया कि धोनी कप्तानी के बारे में हर सवाल के लिए मौजूद रहते थे और सभी का जवाब देते थे। मोईन मौजूदा समय में दुबई में हो रही ILT20 में शारजाह वॉरियर्स की कप्तानी कर रहे हैं।
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर ने मोईन अली को अपने साथ जोड़ा था और इंग्लिश ऑलराउंडर ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम की ख़िताभी जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने उस सीजन 15 मैचों में 137.30 की स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाये थे और 6 विकेट भी चटकाए थे।
क्रिकबज से बात करते हुए, अली ने बताया कि कैसे सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए बहुत कुछ सीखा और धोनी की मदद का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,
मैंने एमएस के साथ कुछ समय बिताया और बहुत बात की। मैं कप्तानी के बारे में सवाल पूछता हूं और वह जवाब देते हैं। एक कप्तान के रूप में, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। मैंने उनकी बल्लेबाजी से भी काफी कुछ सीखा है। आप सीएसके में बहुत कुछ सीखते हैं।
चेपॉक में खेलने को उत्साहित हैं मोईन अली
मोईन अली ने आईपीएल 2023 में चेपॉक में खेलने को लेकर उत्सुकता जाहिर की और कहा,
मैं अन्य टीमों के बारे में नहीं जानता लेकिन सीएसके एक पारिवारिक फ्रेंचाइजी है। मैं इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। उनकी नीलामी बहुत अच्छी रही। मैं नए खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं और सबसे बड़ी बात यह है कि मैं चेपॉक और उसके दर्शकों का इंतजार कर रहा हूं।
आपको बता दें कि आईपीएल पिछले कुछ समय से देश के बाहर ही आयोजित हो रहा था और बीच में निर्धारित वेन्यू पर खेला गया था। इसी वजह से टीमों को अपने-अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका नहीं मिला था। हालाँकि, इस बार पहले ही साफ़ किया जा चुका है कि टूर्नामेंट पहले की तरह होम और अवे फॉर्मेट में खेला जायेगा। इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को भी अपने होम ग्राउंड चेपॉक में खेलने को मिलेगा।