दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने अपनी टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच सक़लैन मुश्ताक की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मुश्ताक एक लाजवाब इंसान हैं। साथ ही मोईन अली ने बताया कि सक़लैन मुश्ताक से उन्हें हमेशा नया सीखने को मिलता है। बकौल, मोईन अली, "सक़लैन से हमेशा मुझे नया सीखने को मिलता है। उनका आचरण बहुत शानदार है। वो हमारे साथ काफी मेहनत करते हैं। उनके गेंदबाज़ी करने का तरीका काबिल ए तारीफ है। वो हमें स्पिन के नए-नए गुण सिखाने की कोशिश करते हैं। उनसे सीखने में हमें काफी आनंद आता है।" इसके बाद दाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, "मेरा सबसे पहला काम एक स्पिन गेंदबाज़ के रूप में अपनी टीम के लिए ज़्यादा से ज़्यादा विकेट चटकाना है। सक़लैन मुश्ताक के स्पिन गेंदबाजी कोच बनने के बाद मेरी गेंदबाज़ी में काफी सुधार आया है। मैं इसको आगे भी कायम रखना चाहूँगा।" बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मोईन अली ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की 25 विकेट तथा 252 रन बनाए थे। हाल ही में संपन्न इस सीरीज को इंग्लैंड 3-1 से अपने कब्ज़े में लिया था।