इंग्लैंड दौरे के लिए मोहम्मद आमिर पाकिस्तानी टेस्ट टीम में शामिल

अगले महीने इंग्लैंड के साथ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। मिस्बाह-उल-हक़ की कप्तानी में पाकिस्तान की इस टीम में तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर की भी वापसी हुई है। 2010 में लगे पांच साल के प्रतिबन्ध के बाद आमिर ने एकदिवसीय और टी20 की टीमों में तो वापसी कर ली थी लेकिन इस बार उन्हें टेस्ट टीम में भी मौका दिया गया है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 14 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम इस दौरे के लिए 18 जून को रवाना होगी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पूरी उम्मीद है कि आमिर को ब्रिटिश वीज़ा मिलेगा। स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद आमिर को जेल की सज़ा दी गई थी और इस कारण से उन्हें वीज़ा मिलने में कठिनाई हो सकती है। आमिर के अलावा काफी दिनों से डोपिंग के कारण टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर यासिर शाह की भी टीम में वापसी हुई है। यासिर पर प्रतिबन्ध लगाया गया था लेकिन अब वो वापसी के लिए तैयार हैं। टेस्ट क्रिकेट में हालिया दिनों में यासिर शाह पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। मोहम्मद हफीज को चोटिल होने के बावजूद टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाजों में उनके अलावा शान मसूद, समी असलम, यूनिस खान, अजहर अली, असद शफीक और इफ्तिकार अहमद मौजूद हैं। टीम में सरफ़राज़ खान और मोहम्मद रिजवान के तौर पर दो विकेटकीपर शामिल हैं। गेंदबाज़ी के स्पिन विभाग में यासिर शाह के अलावा ज़ुल्फ़िकार बाबर मौजूद हैं। तेज़ गेंदबाजों में आमिर के अलावा वहाब रियाज़, राहत अली, इमरान खान और सोहेल खान शामिल हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now