15 दिसम्बर से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ब्रिसबेन में खेला जाएगा जो कि डे-नाईट होगा। इस महत्वपूर सीरीज को मद्देनज़र रखते हुए आज से पाकिस्तान की टीम कैर्न्स में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के विरुद्ध तीन दिवसीय डे-नाईट अभ्यास मैच खेल रही है। पहली पारी में 208 रनों पर सिमटने के बाद पाकिस्तान ने मोहम्मद आमिर की घातक गेंदबाजी की बदौलत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI का स्कोर 3/4 कर दिया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 50 रनों तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। सिर्फ यूनिस खान ही पाकिस्तान की तरफ से अर्धशतक लगा सके और उनके 54 के अलावा सरफ़राज़ अहमद ने 39 रनों का योगदान दिया। बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप हुए और 85वें ओवर में पाकिस्तान की पूरी टीम 208 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI की तरफ से कैमरन वैलेंटे ने 4 और मार्क स्टेकेटी ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा कैमरन व्हिटली, रयान लीस और अर्जुन नायर ने 1-1 विकेट लिया। इसके बाद जो हुआ उसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI की टीम याद नहीं रखना चाहेगी। मोहम्मद आमिर ने पहली दो गेंदों पर ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI को दो झटके दे दिए। अगले ओवर में राहत अली ने भी एक विकेट लिया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI का स्कोर 0/3 हो गया था और तीनों शुरूआती बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हो चुके थे। दिन की आखिरी गेंद पर मोहम्मद आमिर को एक और सफलता हाथ लगी और स्टम्प्स के समय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI का स्कोर 3/4 था। अब देखना है कि कल पाकिस्तान विपक्षी टीम को कहाँ तक पहुँचने देती है और मोहम्मद आमिर इस पारी में कितनी विकेट लेते हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि जिस तरह की कातिलाना गेंदबाजी उन्होंने आज की है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के दिमाग में एक डर जरुर बैठ गया होगा। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 208 (यूनिस खान 54, कैमरन वैलेंटे 4/36) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI: 3/4 (आमिर 3/3, राहत अली 1/0)