पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने कहा है कि वह अपने पुराने स्पर्श को वापस पाने की पुरजोर कोशिश में लगे हैं। इस महीने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है जहाँ वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। मोहम्मद आमिर पर अबसे पांच साल पहले मैच फिक्सिंग के कारण प्रतिबंध लगा दिया गया था। उस वक्त उनकी उम्र केवल 19 वर्ष थी। लेकिन उन्होंने इस साल जनवरी में वापसी के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में फिर से खेलना शुरू कर दिया है। "पांच सालों बाद मैं फिर से अपना पुराना स्पर्श वापस पाने की कोशिश में लगा हूँ। मैं आगामी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाइ क्रिकेट दौरों के लिए जमकर मेहनत कर रहा हूँ। मैं पहले भी उन देशों का दौरा कर चुका हूँ और वहां जाकर खेल भी चुका हूँ। वहां की पिचें तेज़ गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है" : मोहम्मद आमिर ने एक इन्टरव्यू के दौरान कहा न्यूजीलैंड के संछिप्त दौरे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। जहाँ वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और पांच एकदिवसीय मेच खेलेगी। मोहम्मद आमिर ने कहा "मेरे पास अभी काफी लम्बा क्रिकेट करियर बचा हुआ है और मैं अपने पुराने स्पर्श को वापस पाना चाहता हूँ जिसको मैंने 2010 में छोड़ दिया था" "जब से मैंने वापसी की है तभी से मैं टी20 क्रिकेट खेल रहा हूँ, जहाँ गेंदबाज़ी करना बिलकुल अलग है। जब मैं पहले गेंदबाजी करता था तो क्रीज़ के काफी बाहर आ जाता था। लेकिन अब मैंने ऐसा करना काफी कम कर दिया है" : मोहम्मद आमिर मोहम्मद आमिर को अपनी वापसी के बाद बहुत सारे फिटनेस टेस्टों से भी गुज़ारना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है। "मैंने वापसी के बाद बहुत सारे फिटनेस टेस्टों का सामना किया, जिनको लेकर मुझे कासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। एक तेज़ गेंदबाज़ के लिए यह काफी कठिन होता है जब वह पांच साल बाद दोबारा क्रिकेट खेलना शुरू करता है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में जब में क्रिकेट खेलूंगा तब वह मुझे काफी आत्मविश्वास दिलाएगा" : मोहम्मद आमिर