इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट श्रंखला के चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली। 70वां टेस्ट मैच खेल रहे कोहली ने महज़ 119वीं पारी में ही टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार का आंकड़ा पार कर लिया। कप्तान कोहली की इस उपलब्धि पर क्रिकेट जगत से उनके लिए बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में कोहली के लिए एक संदेश उनके चिर प्रतिद्वंदी और पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की तरफ से भी आया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे करने पर बधाई दी है। शुक्रवार को विराट कोहली के 6000 हज़ार रन पूरे करने के उपलक्ष्य में साउथेम्प्टन में हार्बर होटल के स्टाफ ने कोहली को अलग ही अंदाज में बधाई दी। होटल स्टाफ ने उन्हें जश्न मनाने के लिए एक शानदार केक तैयार कर दिया था। कोहली ने ट्विटर पर इसकी तस्वीर शेयर कर होटल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया।
कोहली के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए मोहम्मद आमिर ने विराट को बधाईयां दी और आबे वाले भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दीं। मोहम्मद आमिर ने लिखा ' मुबारक हो भाई , लगातार बढ़ते रहो'
मैदान पर भले ही आमिर और कोहली एक-दूसरे को टक्कर देते हों, लेकिन मैदान के बाहर कोहली और आमिर एक-दूसरे की बेहद इज्जत करते हैं। इतना ही नहीं ये दोनों कई मौकों पर एक-दूसरे की तारीफ भी कर चुके हैं। विराट कोहली ने एक बार कहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके लिए पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर का सामना करना सबसे चुनौती भरा काम होता है। विराट कोहली को अब एशिया कप से आराम दिया गया है। ऐसे में दोनों के रोमांचक मुकाबले की कमी प्रशंसकों को जरूर खलेगी।