भारतीय टीम विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर है: मोहम्मद आमिर

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का मानना है कि भारतीय टीम का प्रदर्शन कप्तान विराट कोहली पर बहुत ज्यादा निर्भर है। आमिर को लगता है कि विराट कोहली के प्रदर्शन पर टीम इंडिया काफी ज्यादा निर्भर करती है, खासकर लक्ष्य का पीछा करते वक्त। उनका मानना है कि विराट कोहली के विकेट की कीमत भारतीय टीम में सबसे ज्यादा है और अगर विरोधी टीम कोहली को आउट कर ले तो उसका आधा काम हो जाएगा। आमिर ने कहा कि सब जानते हैं कि अगर आप कोहली का विकेट निकाल लेते हैं तो भारत 50 प्रतिशत मैच से बाहर हो जाएगा। जब तक कोहली क्रीज पर हैं तब तक भारत की जीत के अवसर 70-80 प्रतिशत तक रहते हैं। आमिर ने कहा कि अगर आप लक्ष्य का पीछा करते हुए उसकी बल्लेबाजी की बात करें तो वो विश्व में सबसे बेहतर है। गौरतलब है मोहम्मद आमिर ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली को आउट किया था और भारतीय टीम वो मैच 180 रन के बड़े अंतर से हार गई थी। आमिर ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला दोबारा शुरु होने के बारे में भी अपनी राय रखी और कहा कि इससे दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड को फायदा होता है। आमिर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के मैच में आपकी स्टार वैल्यू बढ़ जाती है। इससे क्रिकेट और दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड को फायदा होता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मैचों से खिलाड़ियों के दबाव झेलने की क्षमता और बढ़ जाती है। मोहम्मद आमिर और विराट कोहली मैदान से इतर एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं, लेकिन जब ये दोनों खिलाड़ी मैदान में आमने-सामने होते हैं तो इनके बीच की प्रतिस्पर्धा देखने लायक होती है। आमिर ने अपनी वापसी के बाद से ही भारत के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 2016 के एशिया कप में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे, वहीं 2016 के टी20 विश्व कप में उन्होंने अपने 4 ओवरों में 11 रन देकर 1 विकेट लिया। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ तो फिर आमिर ने कातिलाना गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए, इसमें कप्तान कोहली का बेशकीमती विकेट भी था। आमिर का इस बारे में कहना है कि जब हमने कोहली को आउट कर लिया तब हमें एहसास हो गया कि यहां से मैच अब काफी हद तक हमारी मुट्ठी में है। उन्होंने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और भारत जैसी टीमों के खिलाफ खेलने में काफी मजा आता है, क्योंकि इन दोनों टीमों को हराना काफी कठिन है। ऐसे मैचों में एक खिलाड़ी के तौर पर आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है और यहां अच्छा प्रदर्शन करके आप अपने देश के हीरो बन सकते हैं। आपकी फैन फॉलोइंग में इजाफा होता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now