वीडियो: 6 साल बाद इंग्लिश सरज़मीं पर मोहम्मद आमिर की शानदार वापसी

क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के लिए दोषी पाये गए पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था। उस सज़ा के साथ साथ आमिर को बहुत सारी बेइज्जती से भी गुजरना पड़ा था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह के कारनामे की वजह से इस तेज़ गेंदबाज को पूरे पाँच साल क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। पर साल 2016 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से शानदार वापसी कर आमिर ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी कर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और उसके बाद एशिया कप और वर्ल्ड टी-20 में बेहतरीन गेंदबाजी कर आमिर ने सबका दिल जीत लिया। इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम ने अपना पहला अभ्यास मैच समरसेट के विरुद्ध खेला। जो कि तीन दिनों वाला अभ्यास मैच था। इस मैच में सबकी नज़र आमिर पर थी जो 6 साल बाद इंग्लिश सरज़मीं पर खेल रहे थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की। आमिर ने मैच के दूसरे दिन लंच से पहला एक छोटा स्पेल किया और खूंखार गेंदबाजी करते हुए मार्कस थ्रेसकौटिक और एडम होज़े को चलता कर समरसेट को बैकफुट पर ला दिया।

(यहाँ देखिये वो दो विकेट जो आमिर ने पहले सेशन में लिया)

(विकेट: आमिर ने ट्रेगो को 23 रन पर बोल्ड किया)

होज़े अपना फ़र्स्ट क्लास डेब्यू कर रहे थे औए आमिर को खेल पाना उनके लिए बेहद मुश्किल साबित हो रहा था। ब्रेक के बाद दोबारा वापसी कर आमिर ने पीटर ट्रेगो को भी अपना शिकार बनाया। स्पॉट फिक्सिंग विवाद के बाद टीम में वापसी कर आमिर ने सबको अपने प्रदर्शन से बेहद खुश कर दिया जिससे टीम के हौसले काफी बुलंद हैं। साथ ही साथ इस विवाद के बाद उस तिकड़ी से सफलतापूर्वक वापसी करने वाले आमिर ही एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now