क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के लिए दोषी पाये गए पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था। उस सज़ा के साथ साथ आमिर को बहुत सारी बेइज्जती से भी गुजरना पड़ा था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह के कारनामे की वजह से इस तेज़ गेंदबाज को पूरे पाँच साल क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था।
पर साल 2016 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से शानदार वापसी कर आमिर ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी कर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और उसके बाद एशिया कप और वर्ल्ड टी-20 में बेहतरीन गेंदबाजी कर आमिर ने सबका दिल जीत लिया।
इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम ने अपना पहला अभ्यास मैच समरसेट के विरुद्ध खेला। जो कि तीन दिनों वाला अभ्यास मैच था। इस मैच में सबकी नज़र आमिर पर थी जो 6 साल बाद इंग्लिश सरज़मीं पर खेल रहे थे और उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की। आमिर ने मैच के दूसरे दिन लंच से पहला एक छोटा स्पेल किया और खूंखार गेंदबाजी करते हुए मार्कस थ्रेसकौटिक और एडम होज़े को चलता कर समरसेट को बैकफुट पर ला दिया।
(यहाँ देखिये वो दो विकेट जो आमिर ने पहले सेशन में लिया)Here are @iamamirofficial's two wickets this morning - not the worst balls ever bowled! #SOMvPAKhttps://t.co/0AnDY3zvt2
— Somerset Cricket (@SomersetCCC) July 4, 2016
(विकेट: आमिर ने ट्रेगो को 23 रन पर बोल्ड किया)WICKET: Trego is bowled by Amir for 23. Somerset 62/4#SOMvPAKpic.twitter.com/NMAtwNaLLB
— Somerset Cricket (@SomersetCCC) July 4, 2016