पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। हालांकि उन्होंने जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन की भी तारीफ की, लेकिन सबसे शानदार बल्लेबाज उन्होंने कोहली को ही बताया। आमिर ने ट्विटर पर अपने फैन्स के कई सवालों का जवाब दिया। फ़िलहाल आमिर इंग्लैंड में एसेक्स की तरफ से खेल रहे हैं। सवालों के जवाब देने के दौरान आमिर ने शोएब मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि वो काफी सीधे हैं और उनका व्यवहार काफी अच्छा रहता है। आमिर ने स्पिनर शादाब खान को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी उपयोगी बताया है। आमिर ने ये भी बताया कि वसीम अकरम उनके रोल मॉडल हैं और क्रिकेट के अलावा वो फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं। मोहम्मद आमिर ने ही अपने फैन्स को ट्विटर पर सवाल जवाब के लिए बुलाया और उसके बाद लोगों ने उनसे कई सवाल किये:
मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज:
चैंपियंस ट्राफी फाइनल का सबसे शानदार लम्हा:
आपके करियर में अभी तक का सबसे बेहतरीन स्पेल:
आपके सबसे पसंदीदा साथी खिलाड़ी:
रोहित शर्मा के खिलाफ आपका रिकॉर्ड शानदार रहा है, उनको गेंदबाजी करते समय आप कैसा महसूस करते हैं:
आमिर ने फिर अपने फैन्स से विदाई लेते हुए इस सवाल-जवाब के सेशन का अंत किया।