ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने आमिर का समर्थन करते हुए इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें प्रमुख गेंदबाज बताया है और साथ ही समर्थकों का भी पूरा साथ मिलने का भी भरोसा जताया है। स्काई स्पोर्ट्स को दिये गए एक इंटरव्यू में 46 वर्षीय इस दिग्गज ने इंग्लैंड और पाकिस्तान की आने वाली सीरीज़ को बेहद रोमांचक बताया है। आमिर को लेकर अंग्रेज़ी समर्थकों के आकर्षण पर जवाब देते हुए वार्न ने कहा “मुझे पूरी उम्मीद है कि आमिर को समर्थकों का पूरा साथ मिलेगा। मेरे दिल में उनके लिए बहुत इज्ज़त है। वो एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और पूरा भरोसा है कि वो इस सीरीज़ में सबसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे”। 7 साल पहले अपने करियर की शानदार शुरुआत करने वाले इस बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ को मैच फ़िक्सिंग में दोषी पाये जाने की वजह से पांच साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। आमिर उस वक़्त काफी युवा थे जिसकी वजह से उनकी ग़लती को भूल समझ कर सबने उन्हें सहानुभूति दी। और तो और आमिर को दोबारा अपना क्रिकेट करियर शुरू करने का मौक़ा भी दिया। पूरे पांच साल बाद इस 24 वर्षीय गेंदबाज़ ने क्रिकेट में फिर से वापसी की है। आमिर को जुलाई-अगस्त में इंग्लैंड में होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनाया गया है। आमिर का चयन न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और भारत के विरुद्ध किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर हुआ है। जो उन्होंने सीमित ओवर के खेल में किया था। वार्न के मुताबिक इस सीरीज़ पर उस टीम का कब्ज़ा होगा जिसकी बल्लेबाज़ी तकनीक ज़्यादा अच्छी होगी क्योंकि दोनों ही टीमों की तरफ से बेहतरीन गेंदबाज हैं जो अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करेंगे। “परिस्थिति और मौसम को देखते हुए टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए भी ये सीरीज़ बहुत ही कठिन होने वाली है”: शेन वार्न