मोहम्मद आमिर की वापसी पर इंग्लिश खिलाड़ियों के तीखे ज़ुबानी हमले

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम 6 सालों बाद पाकिस्तान के दौरे पर हैं जहां गुरुवार यानी 14 जुलाई से इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स पर पहला टेस्ट खेला खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर भी 6 साल बाद इंग्लिश सरज़मीं पर क्रिकेट खेलेंगे। साल 2010 में लॉर्ड्स के ही मैदान पर मोहम्मद आमिर, सलमान बट और मोहम्मद आसिफ़ ने क्रिकेट को कलंकित कर दिया था। इन तीनों खिलाड़ियों को स्पॉट फ़िक्सिंग का दोषी पाया गया था, और इन्हें जेल भी हुई थी। 5 सालों का बैन झेलने के बाद मोहम्मद आमिर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी तो कर ली है, लेकिन अब पहली बार उसी सरज़मीं पर खेलने के लिए तैयार हैं, जहां से उनके करियर और क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स को बदनामी मिली थी। अब जब आमिर वापसी की राह पर खड़े हैं, तो इंग्लिश खिलाड़ियों के ज़ुबान से लगातार इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ पर तीखे हमले हो रहे हैं। जिसमें इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक भी पीछे नहीं हैं। "मोहम्मद आमिर ने जो किया था उसकी सज़ा उन्हें उस हिसाब से कम मिली है, और हमेशा ही उन्हें पछतावा होना चाहिए जो उन्होंने किया था। उन्होंने क्रिकेट को कलंकित किया, मैं ये नहीं कह रहा कि सब कुछ ख़त्म हो जाना चाहिए, लेकिन उन्हें सबक़ मिलते रहना चाहिए।" : एलिस्टर कुक हालांकि कुक ने इसके बाद इस बयान को थोड़ा बदलते हुए ये भी कहा कि, "उन्होंवे अपनी सज़ा भुगत ली है और अब वापसी कर रहे हैं, मैं ये कहूंगा कि हमें वह एक बड़ी चुनौती दे सकते हैं।" कुक के अलावा एक और पूर्व इंग्लिश दिग्गज ग्रेम स्वान ने भी आमिर पर जमकर ज़ुबानी हमला किया और कहा, "जब गुरुवार को पाकिस्तान का ये तेज़ गेंदबाज़ पवित्र लॉर्ड्स की हरी घासों पर चलता हुआ आएगा तो इस ऐतिहासिक मैदान की पवित्रता धूमिल हो जाएगी। मेरी नज़र में जो आमिर ने किया उसके बाद उन्हें क्रिकेट से हमेशा के लिए बैन कर देना चाहिए था। आप भले ही कितने अच्छे और बड़े क्यों न हों, लेकिन जब चांदी के कुछ सिक्कों के लिए आप ज़मीर बेच सकते हैं तो फिर उसकी सज़ा तो आपको भुगतनी ही होगी।" इंग्लैंड के पूर्व ऑफ़ स्पिनर ग्रेम स्वान उस मैच का हिस्सा थे, जब आमिर के साथ तीन पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को स्पॉट फ़िक्सिंग का दोषी पाया गया था। अब देखना है कि इन इंग्लिश खिलाड़ियों के ज़ुबानी वार का आमिर किस तरह जवाब देते हैं और उनके प्रदर्शन पर इसका असर क्या पड़ता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now