मोहम्मद अशरफुल ने बांग्लादेश के घरेलू मैच में चार साल बाद लगाया प्रथम श्रेणी शतक

Rahul

बांग्लादेश के चटगांव में स्थित जाहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में नेशनल क्रिकेट लीग के टियर 2 के मैच के दौरान ढाका मेट्रोपोलिस और चटगांव डिवीज़न आमने सामने थी। यह इस घरेलू सत्र में टियर 2 का पहला मैच था और दोनों टीमों के बीच यह मैच ड्रॉ रहा। ढाका मेट्रोपोलिस ने पूर्व बांग्लादेशी कप्तान मोहम्मद अशरफुल के शतक की बदौलत पहली पारी में 344 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। मोहम्मद अशरफुल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 249 गेंदों का सामना करते हुए, 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 104 रन बनाये और अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया, जिसके जवाब में चटगांव डिवीज़न पहली पारी में केवल 130 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। पहली पारी में 214 रनों की मजबूत बढ़त के साथ ढाका ने दूसरी पारी 169/6 के स्कोर पर घोषित कर दी और चटगांव को 384 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चटगांव की टीम आखिरी दिन लंच तक 193/4 स्कोर बना लिया था लेकिन बारिश के कारण खेल को दिन की समाप्ति तक रोकना पड़ा और इस मैच को ड्रॉ करार दिया गया। इस मैच में शानदार प्रदर्शन पूर्व बांग्लादेशी ख़िलाड़ी मोहम्मद अशरफुल का रहा, जिन्होंने चटगांव के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। हालांकि दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन पहली पारी में शतक जड़ने के बाद उन्होंने अपने अनुभव को एक बार फिर से युवा खिलाड़ियों के सामने दर्शाया। अशरफुल ने अपना 19वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया और 2013 के बाद ये उनका पहला शतक था। गौरतलब है कि मोहम्मद अशरफुल के ऊपर भ्रष्टाचार के कारण आठ साल का प्रतिबंध लगाया गया था जिसे घटाकर बाद में पांच साल का कर दिया गया और अशरफुल के पास एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का मौका है। संक्षिप्त स्कोर ढाका मेट्रोपोलिस : 344/10, 169/6d चटगांव डिवीज़न : 130/10, 193/4