बांग्लादेश प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की बोली लगने के बाद नीलामी प्रक्रिया भी पूरी हो गई। ख़ास बात यह रही कि फिक्सिंग में बैन झेलने के बाद मोहम्मद अशरफुल की वापसी हो गई है। उन्हें नीलामी शुरू होने के कुछ समय बाद ही उन्हें चिट्टागोंग विकिंग्स ने खरीद लिया। अशरफुल पर मैच फिक्सिंग के बाद 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया था। शाहिद अफरीदी और लसिथ मलिंगा के अलावा कई खिलाड़ी बीपीएल में खेलेंगे। सभी खिलाड़ियों की सूची नीचे दी गई है। इसके अलावा इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान एबी डीविलियर्स को रंगपुर राइडर्स ने लिया है। इसकी पुष्टि 27 अक्टूबर को ही हुई थी कि डीविलियर्स बीपीएल में खेलेंगे।
खुलना टाइटंस: महमुदुल्लाह, अरिफुल हक, नजमुल होसैन, कार्लोस ब्रैथवेट, डेविड मलान, अली खान, जहुरुल इस्लाम, शरिफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, अल अमीन, जहीर खान, शेरफाने रदरफोर्ड, सुबाशिष रॉय, जुनैद सिद्दीकी, तनवीर इस्लाम, महिदुल इस्लाम, लसिथ मलिंगा, यासिर शाह, ब्रेंडन टेलर।
राजशाही किंग्स: मोमिनुल हक, मेहदी हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, जाकिर हसन, काइस अहमद, क्रिस्चियान जोंकर, सौम्य सरकार, फजले महमूद, अराफात सनी, अलाउद्दीन बाबू, इसुरु उडाना, लॉरी एवन्स, मार्शल अयूब, कमरुल इस्लाम, रयान टेन डोसकाटे, सिकुगे प्रसन्ना, मोहम्मद समी।
चिट्टागोंग विकिंग्स: सुन्जमुल इस्लाम, सिकन्दर रजा, ल्यूक रोंकी, मुश्फिकुर रहीम, मोहम्मद शहजाद, रॉबी फ्रिलिंक, मोसद्दिक होसैन, अबू जायद, खालिद अहमद नयीम हसन, कैमरन डेल्पोर्ट, दसुन शनाका, मोहम्मद अशरफुल, रोबिउल हक, यासिर अली, निहादुजमान, नजीबुल्लाह जदरन, शदमान इस्लाम।
ढाका डायनामाइट्स: शाकिब अल हसन, सुनील नारेन, किरोन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, हजरतुल्लाह जैजई, आंद्रे रसेल, रूबेल होसैन, नुरुल हसन, रॉनी तालुकदार, शुवागता होम, आंद्रे बिर्च, इयान बेल, काजी ऑनिक, मिजानुर रहमान, आसिफ हसन, शहादत होसैन, नइम शेख।
सिल्हट सिक्सर्स: नासिर होसैन, सब्बीर रहमान, लिटन दास, सोहैल तनवीर, डेविड वॉर्नर, संदीप लामिचाने, अफीफ होसैन, तस्कीन अहमद, अल अमिन होसैन, तोहिद हृदोय, फैबियन ऐलन, मोहम्मद इरफ़ान, नबिल समाद, इबादत होसैन, आलोक कपाली, जाकेर अली, गुलबदीन नैब, आंद्रे फ्लेचर, मेहदी हसन, पैट ब्राउन, निकोलस पूरन।
कोमिला विक्टोरियंस: तमीम इक़बाल, इमरुल कायस, मोहम्मद शफीउद्दीन, शोएब मलिक, असला गुनारत्ने, लियाम डॉसन, अबू हैदर, अनामुल हक, मेहदी हसन, जियाउर रहमान, शाहिद अफरीदी, थिसारा परेरा, मोशर्रफ होसैन, मोहम्मद शाहिद, शमसुर रहमान, संजीत साहा, एविन लुईस, वकार सलमाखाई, अमर यामिन।
रंगपुर राइडर्स: मशरफे मोर्तजा, नजमुल इस्लाम, मोहम्मद मिथुन, क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, एबी डीविलियर्स, शफीउल इस्लाम, सोहाग गाजी, फरहद रेजा, मेहदी मारुफ़, रवि बोपारा, रिली रॉसो, नहिदुल इस्लाम, नदीफ़ चौधरी, अबुल हसन, फरदीन होसैन, बेनी हॉवेल, ओशाने थॉमस।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें