विराट कोहली को स्विंग गेंदो को खेलने में परेशानी हो सकती है: अज़हरउद्दीन

भारत के टेस्ट क्रिकेट कप्तान विराट कोहली जिनके लिए साल 2016 शानदार जा रहा है। अपनी ज़िंदगी के बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे कोहली क्रिकेट के हर एक फ़ॉर्मेट में काफ़ी सफल हैं। कैरेबियाई सरज़मीं पर हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक भी लगाया है। टीम इंडिया के इस शानदार बल्लेबाज़ को पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अज़हरउद्दीन ने सलाह दी और कहा है कि कोहली को स्विंग होती गेंदो से होशियार रहना चाहिए क्योंकि उन्हें परेशानी होती है उन गेंदो का सामना करते हुए। अज़हरउद्दीन ने कोहली को ये भी कहा कि इस वक़्त वह बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं, तो फ़ैंस भी उनके साथ हैं लेकिन उन्हें इस बात का भी अंदाज़ा होना चाहिए कि अगर ख़राब दौर से गुज़रे तो यही फ़ैंस उनके ख़िलाफ़ जा सकते हैं। ''जब आप जीत रहे होते हैं, तो सभी आपके साथ होते हैं और कोई आपके ख़िलाफ़ नहीं बोलता। लेकिन जैसे ही आपकी हार होती है आपको तैयार रहना चाहिए हर तरीक़े के बयानों और ग़ुस्से के लिए। जिसका सबसे अच्छा तरीक़ा है कि मैदान के बाहर किया हो रहा है उसके बारे में न सोचते हुए मैदान पर शानदार प्रदर्शन करना।" : मोहम्मद अज़हरउद्दीन अज़हर ने विराट कोहली के शानदार फ़ॉर्म की तारीफ़ करते हुए उन्हें सलाह भी दी, "हर बल्लेबाज़ में कोई न कोई कमी होती है, स्विंग गेंदो को खेलना आसान नहीं होता। अभी तक मैंने विराट कोहली को जिस तरह खेलते हुए देखा है, उस हिसाब से मुझे लगता है कि उन्हें स्विंग गेंदो को खेलने में परेशानी हो सकती है। दुआ करूंगा कि उनके साथ ऐसा न हो।" 53 वर्षीय इस पूर्व कप्तान ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ युनिस ख़ान को को भी उन्होंने टिप्स दी थी और उनके स्टांज़ में बदलाव लाने के लिए कहा था, मेरी बातों का असर हुआ और उन्होंने ओवल में दोहरा शतक भी जड़ा।