Mohammad Azharuddin's record: भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई बेहतरीन बल्लेबाज हुए हैं। जिसमें पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन का भी खास नाम रहा है। भारत के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे अजहरूद्दीन ने अपने जीवन के 62 साल पूरे कर लिए हैं। वो 8 फरवरी के दिन अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस महान खिलाड़ी का टीम इंडिया के करियर में बहुत ही विशिष्ट योगदान रहा है।
मोहम्मद अजहरूद्दीन की बात करें तो उनका जन्म 8 फरवरी 1963 को आन्ध्र प्रदेश के हैदराबाद में हुआ। इस दिग्गज खिलाड़ी ने 1984 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। इस खिलाड़ी ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत के लिए लंबे समय तक कप्तानी की। अजहरूद्दीन का करियर जरूर विवादों के साथ खत्म हुआ। लेकिन ये भारत के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक रहे। चलिए उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनके नाम दर्ज 3 बड़े रिकॉर्ड।
3. वनडे फॉर्मेट भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर
भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ ही एक जबरदस्त फील्डर हुआ करते थे। उन्होंने पूरे करियर के दौरान अपनी फील्डिंग से खास पहचान बनायी। इसी वजह से वो टीम इंडिया की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी रहे। अजहरूद्दीन ने अपने करियर में 334 वनडे मैचों की 332 पारियों में 156 कैच पकड़े।
2. पहले 3 टेस्ट में 3 शतक
टेस्ट क्रिकेट के करियर डेब्यू पर शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की एक लंबी लिस्ट है। इस फॉर्मेट के आज तक के इतिहास में अपने पहले टेस्ट में कई बल्लेबाज शतक लगा चुके हैं। लेकिन मोहम्मद अजहरूद्दीन वो बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के पहले तीनों ही मैच में शतक लगाया था। उन्होंने दिसंबर 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में डेब्यू किया और पहले ही मैच में 110 रन की पारी खेली। इसके बाद इसी सीरीज में अजहर ने लगातार चेन्नई और कानपुर टेस्ट मैच में शतक लगाए।
1. पहले और आखिरी टेस्ट मैच में शतक लगाने का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम में मोहम्मद अजहरूद्दीन का नाम आज के फैंस तो नहीं जानते हैं लेकिन ये अपने दौर के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में ही शतक ठोक दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में 110 रन की पारी खेली थी। इसके बाद करियर का आखिरी टेस्ट भी शतक के साथ खत्म किया। जहां उन्होंने बेंगलुरू में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 102 रन की पारी खेली थी। वो पहले और आखिरी टेस्ट में शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हैं।