इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की अंतिम एकादश को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। स्पिन विभाग के लिए भी अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी इसमें अपनी राय देते हुए अश्विन और कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने की बात कही है। अजहरुद्दीन ने कहा कि मेरे हिसाब से कुलदीप यादव और अश्विन को टीम में शामिल करना चाहिए। कुलदीप यादव ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है और जडेजा को नहीं लेकर उनके साथ अश्विन को टीम इंडिया में शामिल करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के लिए भारतीय बल्लेबाजों को आउट करना मुश्किल होगा क्योंकि उनके पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण नहीं है। सामान्यतः भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर एक विशेषज्ञ स्पिनर शामिल किया जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। भारत की 18 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के नाम शामिल हैं। पिच और मौसम को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाजों की भी भूमिका अहम रहने वाली है, ऐसे में देखना होगा कि कौन से स्पिनरों को टीम में शामिल किया जाएगा। विराट कोहली हमेशा अपने नए प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं और इस बार भी उनसे कुछ ऐसी ही उम्मीद रहेगी। कुलदीप यादव को खिलाने के बार में पूर्व इंग्लिश स्पिनर ग्रेम स्वान भी अपना बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि मैं भारतीय कप्तान होता तो कुलदीप को मौका देता। सचिन तेंदुलकर ने भी कहा है कि इंग्लैंड में कुलदीप यादव काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1 अगस्त से शुरु होगी। वनडे सीरीज इंग्लैंड ने जीती थी, जबकि उससे पहले टी20 सीरीज में भारत को जीत मिली थी। अब देखना है टेस्ट सीरीज का परिणाम क्या रहता है।