भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार को लेकर बड़ा बयान दिया है।उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम की हार के लिए कुछ हद तक टीम का सपोर्ट स्टाफ भी जिम्मेदार है। अजहरुद्दीन ने कहा कि खराब बल्लेबाजी की वजह से हमें सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। बल्लेबाज बार-बार वही गलती दोहरा रहे थे लेकिन हमारा कोचिंग स्टाफ क्या कर रहा था। पूर्व कप्तान ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज तकनीकी रूप से अच्छा नहीं खेल रहे थे। जब गेंद घूम रही थी तब हमारी बल्लेबाजी बहुत खराब रही। हम सिर्फ विराट कोहली पर ही नहीं निर्भर रह सकते हैं, बाकी बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी। शिखर धवन और के एल राहुल की सलामी जोड़ी रन नहीं बना सकी। मध्यक्रम में भी बल्लेबाजों से रन नहीं बने। इस मैच में चेतेश्वर पुजारा के शतक के बाद हमें कम से कम 100 रनों की बढ़त लेनी चाहिए थी। अजहरुद्दीन ने कहा कि हम इससे अच्छा कर सकते थे और सीरीज जीतने का हमारे पास ये काफी बढ़िया मौका था, क्योंकि गेंदबाज हर मैच में 20 विकेट निकाल रहे थे। ये कोई बड़ा स्कोर नहीं था लेकिन हमने उनको विकेट तोहफे के रूप में दे दिया। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन भी एक स्पिनर के तौर पर कोई प्रभाव नहीं डाल सके। विराट कोहली ने पूरी सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी की और इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। गौरतलब है भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 60 रन से हार का सामना करना पड़ा। 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 184 रन बनाकर आउट हो गई। इस हार के साथ ही टीम ने सीरीज भी गंवा दी है। सीरीज का आखिरी मैच 7 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप के लिए यूएई रवाना हो जाएगी।