ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए मोहम्मद हफीज की पाकिस्तान टीम में वापसी

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वन-डे सीरीज के लिए ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को अपनी टीम में शामिल किया है। 36 वर्षीय हफीज को 16वें सदस्य के रूप में टीम में शामिल किया गया, इसकी वजह कप्तान अजहर अली और कोच मिकी आर्थर ने उन्हें टीम के साथ जोड़ने के लिए चयनकर्ता पैनल से गुजारिश की थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला वन-डे 13 जनवरी को खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'इंज़माम उल हक की अध्यक्षता वाली चयन समिति को कोच मिकी आर्थर और कप्तान अजहर अली समेत पाकिस्तान टीम प्रबंधन की तरफ से मोहम्मद हफीज को ऑस्ट्रेलिया में वन-डे सीरीज में खेलने के लिए गुजारिश पत्र भेजा गया है। चयन समिति ने इसे स्वीकार कर लिया है। हफीज टीम के साथ 16वें सदस्य के रूप में जुड़ेंगे।' पाकिस्तान में इस समय दमदार ऑलराउंडर नहीं हैं, जिसकी कमी टेस्ट सीरीज में भी खली। पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 0-3 से क्लीनस्वीप झेलना पड़ा। हफीज के पास अच्छा अंतर्राष्ट्रीय अनुभव है और वह पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाने में सक्षम हैं। हफीज को जुलाई 2015 में गैरकानूनी एक्शन की वजह से 12 महीने गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया था। उन्हें पिछले वर्ष इंग्लैंड दौरे पर दोबारा एक्शन की जांच कराना था, लेकिन काफ में चोट की वजह से वह ऐसा नहीं कर सके। फिटनेस समस्या तथा ख़राब फॉर्म की वजह से हफीज को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए शामिल नहीं किया गया। करीब एक महीने अपने एक्शन पर मेहनत करने के बाद ऑफ़स्पिनर ने पिछले वर्ष नवंबर में ब्रिस्बेन में नेशनल क्रिकेट सेंटर पर टेस्ट दिया। उन्हें हरी झंडी मिली। पाकिस्तान की वन-डे टीम इस प्रकार है - अजहर अली (कप्तान), शर्जील खान, बाबर आज़म, शोएब मलिक, असद शफीक, उमर अकमल, सरफ़राज़ अहमद (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद आमिर, वहाब रियाज़, हसन अली, राहत अली, मोहम्मद इरफ़ान और मोहम्मद हफीज।

App download animated image Get the free App now