भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पिछले 10 साल से आईसीसी इवेंट्स ना जीत पाने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि क्या कारण है इंडियन टीम आईसीसी टूर्नामेंट में आकर बिखर जाती है और वो टाइटल नहीं जीत पा रहे हैं।
भारतीय टीम ने 2013 के बाद से ही आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम इंडिया कई बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची लेकिन टाइटल नहीं जीत पाए। टीम 2014 के वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन श्रीलंका से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2015 के वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी उन्हें पाकिस्तान से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी टीम को हार मिली थी। 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। वहीं 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई।
भारतीय टीम आईसीसी इवेंट्स का दबाव नहीं झेल पाती है - मोहम्मद हफीज
मोहम्मद हफीज ने टीम इंडिया की इस असफलता का बड़ा कारण बताया। स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
आईसीसी इवेंट्स में खेलने और उसके नॉकआउट में आकर परफॉर्म करने का प्रेशर द्विपक्षीय सीरीज से काफी अलग होता है। जिस तरह डोमेस्टिक क्रिकेट की तुलना आप इंटरनेशनल क्रिकेट से नहीं कर सकते हैं, उसी तरह आईसीसी इवेंट भी द्विपक्षीय सीरीज से काफी अलग होता है। भारतीय टीम उस दबाव को झेल नहीं पा रही है। 2017 में टीम फाइनल के लिए हॉट फेवरिट थी लेकिन इसके बावजूद हार गई थी। अब भारत के सामने चुनौती है कि वो अपने आपको साबित करें।