चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज़

इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम बेहतरीन प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। पकिस्तान को इंग्लैंड के विरुद्ध इस दौरे पर चार टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच की सीरीज़ खेलनी थी। जिसमें से चार टेस्ट मैच के ख़त्म होने के बाद सीरीज़ 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज का पहला और चौथा मैच मेहमान पकिस्तान टीम ने जीता था जबकि दूसरा और तीसरा मैच मेज़बान इंग्लैंड की झोली में गिरा और सीरीज 2-2 से बराबर रही। टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी है इन दोनों टीमों के वनडे सीरीज की जिसमें दोनों ही टीमें जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी। वनडे सीरीज में खेल की जंग से पहले बातों की जंग शुरू हो गई है और टीम के पूर्व खिलाड़ी अपनी बातों से दूसरी टीम को बैकफुट पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं। पांच मैचों की वनडे इंग्लैंड 2-0 से बढ़त बना चुका है और अब तीसरा मैच जीतकर मेज़बान टीम सीरीज़ पर कब्ज़ा करना चाहेगी। वनडे सीरीज के बाद इन दोनों टीमों को एक मात्र टी20 मैच खेलना है जो 7 सितम्बर को ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जायेगा। इंग्लैंड दौरे पर खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज़ चोट के कारण सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं। पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को इस बाद की पुष्टि की है कि पिण्डली की चोट के कारण हफीज़ श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। हफीज़ की जगह टीम में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद इरफ़ान को शामिल किया गया है। खराब फॉर्म से जूझ रहे हफीज़ ने पहले तीन टेस्ट मैचों में मात्र 102 रन ही बनाये थे जिसकी वजह से उन्हें ओवल में हुए चौथे टेस्ट मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया था। इस खराब फॉर्म का असर पहले वनडे में भी दिखा जब हफीफ 15 गेंदों पर 11 रन ही बना पाए। हफीज़ जल्द से जल्द पिण्डली की चोट से उभरकर टीम में वापसी करना चाहेंगे।

Edited by Staff Editor