पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तेज़ गेंदबाज मोहम्मद इरफ़ान को दो बार एंटी-करप्शन कोड का उल्लंघन करने के आरोप में क्रिकेट के हर प्रारूप से फ़िलहाल प्रतिबंधित कर दिया है। पाकिस्तान के लिए 84 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले मोहम्मद इरफ़ान के ऊपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी-करप्शन यूनिट ने पाकिस्तान सुपर लीग की जांच के दौरान सवाल किये थे। पिछले महीने शरजील खान और खालिद लतीफ़ को भी पीसीबी ने प्रतिबंधित किया था और अब मोहम्मद इरफ़ान को भी करप्शन के आरोप में फंसने के बाद कोई रिपोर्ट जमा नहीं करने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है। नासिर जमशेद को इस के तहत प्रतिबंधित किया गया था और उन्हें तो यूके में जेल भी हो गई थी और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था। पीसीबी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा," मोहम्मद इरफ़ान के ऊपर कोड आर्टिकल 2.4.4 का उल्लंघन करनेका आरोप है और उनके पास इसके खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिनों का समय है। उनके ऊपर तत्काल प्रभाव से खेल के हर प्रारूप से प्रतिबंध लगाया जाता है।" गौरतलब है कि पीसीबी करप्शन को लेकर इन दोनों काफी सख्त हो गई है और इसी कारण से काफी कड़े फैसले भी लिए जा रहे हैं। पीसीबी ने ये भी बताया कि अगर किसी भी खिलाड़ी पर शक आया तो एंटी-करप्शन के तहत उनके ऊपर भी जांच-समिति बिठाई जाएगी और आर्टिकल 2.4.4 के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी पीसीबी के विजिलेंस और सिक्यूरिटी डिपार्टमेंट के सामने एंटी-करप्शन कोड के उल्लंघन के तहत किये गए सवालों का सही समय पर जवाब नहीं दे पाते हैं, तो उनके ऊपर कार्रवाई की जा सकती है। मोहम्मद इरफ़ान ने पाकिस्तान के लिए 2010 में डेब्यू किया था और तब से अभी तक 4 टेस्ट, 60 एकदिवसीय और 20 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेल चुके हैं। अपनी लम्बाई के कारण प्रसिद्द इरफ़ान ने हर प्रारूप मिलाकर अभी तक 108 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में वो इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते हैं।