पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफ़ान से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) घरेलू टी20 टूर्नामेंट में स्पॉट-फिक्सिंग की जांच के संबंध में पूछताछ की गई है। याद हो कि दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों शर्जील खान और खालिद लतीफ़ को टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद अस्थायी रूप से निलंबित करके घर भेज दिया गया है।
भ्रष्टाचार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए जांच बैठाने के लिए पीएसएल के चेयरमैन नजम सेठी ने कहा था, 'इस मामले में कोई टिपण्णी करना सही नहीं होगा। हालांकि, यह जांच स्पष्ट संकेत हैं कि हमारे खेल से भ्रष्टाचार को पूरी तरह मिटाना है। हम किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार गतिविधि नहीं सहेंगे और यह जांच दर्शाती है कि हम आगे भी ऐसे कड़े फैसले लेने में हिचकिचाएंगे नहीं।'
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शर्जील खान और खालिद लतीफ़ मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए
क्रिकेट में अब तक के सबसे लंबे कद (7'1") वाले खिलाड़ी मोहम्मद इरफ़ान पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड टीम का हिस्सा हैं। उन्हें इस संस्करण के पहले मैच में पेशावर ज़ल्मी के खिलाफ खेलते हुए देखा गया, जहां उन्होंने दो विकेट चटकाए। इरफ़ान को टूर्नामेंट से तुरंत प्रभाव से निलंबित नहीं किया गया है। उनका मोबाइल फ़ोन समेत निजी सामान भ्रष्टाचार विरोधी इकाई ने कार्यवाही के लिए अपने पास जब्त कर लिया है।
'आईसीसी एसीयू द्वारा समर्थित पीसीबी भ्रष्टाचार विरोधी इकाई की जांच इस मामले से निपटने के लिए अब तक प्रभावी ढंग से चली है और हम जांच के आगे बढ़ते-बढ़ते इस मामले में नजदीकी रूप से इस पार काम जारी रखेंगे।' एक्सप्रेस ट्रिब्यून के एक सूत्र के मुताबिक कुल 6 खिलाड़ी इस मामले में शामिल हैं, जिसमें से दो की पहचान हो चुकी है। इस्लामाबाद यूनाइटेड के अलावा लाहौर कलंदर्स और कुएत्ता ग्लैडिएटर्स की टीमों से भी इस मामले में पूछताछ की जाएगी। जांच पूरी होने के बाद उनके नामों की भी पुष्टि कर दी जाएगी। Published 11 Feb 2017, 16:03 ISTPCB says that Mohammad Irfan has been questioned as part of the ongoing investigation & does not face any immediate suspension #HBLPSL pic.twitter.com/meoa6Nx3dT
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) February 11, 2017