भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों मोहम्मद कैफ और रमेश पोवार ने गुजरात प्रीमियर लीग के लॉन्च का अधिकारिक ऐलान कर दिया है। एक इवेंट में दोनों ही क्रिकेटरों ने इस बात की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे भी इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता का मकसद गुजरात के युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा को तराशना है। इस मौके पर मोहम्मद कैफ ने लक्सरीमाइंड्स के निदेशक धर्मांग एस दलाल का आभार जताया जो इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक हैं। कैफ ने कहा कि मैं इस लीग का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं और इसमें खेलने के लिए उत्साहित हूं। मेरा मानना है कि इस लीग से क्रिकेट को और बढ़ावा मिलेगा, इसके साथ ही इसमें खेलने वाले गुजरात के क्रिकेटरों को काफी फायदा होगा।
गुजरात प्रीमियर लीग का आयोजन 28 मई से 10 जून तक गुजरात के 3 अलग-अलग शहरो में होगा। सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में इसके मैच खेले जाएंगे। जीपीएल में ओवैश शाह, हर्शेल गिब्स, मखाया नतिनी, मुथैया मुरलीधरन, ब्रायन लारा, एंड्र्यू साइमंड्स, एलिस्टेयर कैंपबेल, रिकार्डो पॉवेल, डिनो बेस्ट, मैथ्यू होगार्ड, चार्ल्स कवेंट्री, फरवीज महरूफ, चमारा सिल्वा, अजंता मेंडिस, पॉल एडम्स, जस्टिन केंप जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग में 6 पूर्व भारतीय खिलाड़ी और 18 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हर टीम में एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 3 पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।सूरत में फाइनल समेत सात मुकाबले होंगे, वहीं राजकोट और अहमदाबाद में छह और सात मैच आयोजित किए जाएंगे। विजेता टीम को 51 लाख और रनर्स अप को 21 लाख रुपए दिए जाएंगे। हर भाग लेने वाली टीम को प्राइज मनी के साथ दो लाख रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। लीग में कुल छह टीमें हिस्सा लेगी। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले शानदार ओपनिंग समारोह होगा, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शिरकत करेंगे। बड़े अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के खेलने से गुजरात के नए खिलाड़ियों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।