दिल्ली डेयरडेविल्स ने अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए टीम के सहायक कोच के रूप में मोहम्मद कैफ के नाम की घोषणा की है। शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी गई और अब वे रिकी पोंटिंग और जेम्स होप्स के सहायक की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले 2017 में कैफ गुजरात लायंस के लिए भी सहायक कोच की भूमिका निभा चुके हैं।
इस घोषणा के बाद कैफ ने कहा कि युवा प्रतिभाओं को निखारेंगे और टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहेगा। मैं दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़कर खुश हूं। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली डेयरडेविल्स एक बेहतरीन टीम है। गौरतलब है कि कैफ ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।
भारतीय टीम के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने दो दशक दिए। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश को एक बार रणजी चैम्पियन भी बनाया। भारतीय टीम में खेलते समय उन्हें विश्व के सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक माना जाता था। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद कैफ ने 125 वन-डे और 13 टेस्ट मैचों में शिरकत की।
पिछले आईपीएल में गौतम गंभीर दिल्ली की टीम में लौट आए थे लेकिन प्रदर्शन में कोई सुधार नजर नहीं आया। दिल्ली ने शुरूआती 6 मैचों में सिर्फ एक में जीत दर्ज की। गौतम गंभीर ने पूरी जिम्मेदारी लेते हुए टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी। इसके बाद श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया और आठ मैचों में दिल्ली को चार में जीत मिली।
मोहम्मद कैफ के टीम से जुड़ने के बाद मजबूती आएगी, खासकर फील्डिंग विभाग में दिल्ली की टीम में सुधार की गुंजाइश बढ़ेगी। कैफ चुस्त फील्डर के अलावा अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं और उनका अनुभव दिल्ली के काफी काम आएगा। देखना दिलचस्प रहेगा कि यह पूर्व भारतीय खिलाड़ी कैसी रणनीति पर काम करता है।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें