भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को फेसबुक पर अपनी तस्वीर साझा करना बहुत महंगा पड़ गया। उन्होंने अपने बेटे के साथ शतरंज खेलते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की। इसके बाद फैंस ने पूर्व क्रिकेटर पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कुछ यूज़र्स ने उनका साथ भी दिया। फैंस ने धार्मिक रीति रिवाज को लेकर मोहम्मद कैफ को नसीहत दी, जिसके बाद मोहम्मद कैफ भी पीछे नहीं हटे और उन्होंने भी पलटवार किया। पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट कर अपने फैंस से सवाल किया। हालांकि फैंस ने उसको लेकर भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। दरअसल इस्लामिक पद्धति के अनुसार शतरंज खेलना हराम है। इस्लाम के मुताबित शतरंज के खेल से जुए को बढ़ावा मिलता है और ये पूरी तरह से समय की बर्बादी है। इस खेल को कुरान में हराम करार दिया गया है। इसी वजह से कुछ यूज़र्स ने मोहम्मद कैफ को अपना निशाना बनाया है। यह कुछ नया मामला नहीं है। इससे पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी, ऑलराउंडर इरफ़ान पठान को लेकर भी फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर निशाना साधा जा चुका है।
एक फेसबुक यूज़र ने मोहम्मद कैफ की तस्वीर को लेकर लिखा,"इस्लाम में शतरंज खेलना पूरी तरह से हराम है।" इसके अलावा एक और फैन ने लिखा, "शतरंज खेलना पाप है इस्लाम में।" एक यूज़र ने टिप्पणी की "मैं शतरंज का एक अच्छा प्लेयर था, जब मैंने यह जाना कि शतरंज इस्लाम में हराम है। इसके बाद फिर मैंने कभी शतरंज की ओर ध्यान नहीं दिया।" इसके अलावा कुछ फैंस ने मोहम्मद कैफ का बचाव भी किया। मोहम्मद कैफ ने भी ट्विटर के माध्यम से पलटवार करते हुए अपने फैंस से ट्वीट कर पूछा, "क्या? ठेकेदार से पूछिए, सांस लेना हराम है या नहीं?, कमाल है यार।"