क्रिकेट के मैदान पर भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ को बल्लेबाजी से ज्यादा फील्डिंग के लिए जाना जाता है। यह सही भी है क्योंकि कैफ ने अपनी फील्डिंग से हमेशा दर्शकों सहित क्रिकेट जगत का दिल जीता है। इस बार कैफ ने अपने बल्ले से कमाल करते हुए छक्कों की बारिश की। उन्होंने स्विट्जरलैंड में हाल ही में समाप्त हुए सेंट मॉरिट्स आइस क्रिकेट में सहवाग की रॉयल्स की ओर से शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली टीम डायमंड्स के खिलाफ खेलते हुए शानदार 67 रन बनाए। उन्होंने आपनी पारी में 5 छक्के जड़े लेकिन ख़ास बात यह रही कि अब्दुल रज्जाक के एक ही ओवर में उन्होंने लगातार तीन छक्के जड़े। उनसे पहले वीरेंदर सहवाग ने भी 22 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली थी लेकिन कैफ के उन तीन छक्कों ने सबका दिल जीत लिया। उस ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर कैफ ने छक्के जमाए। आपको भी इस वीडियो में उनका लुत्फ़ उठाना चाहिए।