मोहम्मद कैफ ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय टीम, संजू सैमसन और रिंकू सिंह को किया बाहर

संजू सैमसन को कैफ ने टीम में नहीं किया शामिल (Photo Credit - BCCI)
संजू सैमसन को कैफ ने टीम में नहीं किया शामिल (Photo Credit - BCCI)

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम का चयन किया है। उन्होंने इस टीम में संजू सैमसन को शामिल नहीं किया है जो आईपीएल 2024 में जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। इसके अलावा कैफ ने केएल राहुल को भी इस टीम में नहीं रखा है। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को शामिल किया है।

Ad

मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अपनी टीम का चयन किया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा का चयन किया है। शुभमन गिल को उन्होंने नहीं सेलेक्ट किया है। वहीं विराट कोहली को भी कैफ ने अपनी इस टीम में जगह दी है, जिनको लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बैटिंग में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का चयन किया है।

मोहम्मद कैफ ने केएल राहुल को शामिल नहीं किया है और ना ही संजू सैमसन को अपनी इस टीम में जगह दी है। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत के ऊपर अपना भरोसा जताया है। कैफ ने अपनी इस टीम में ऑलराउंडर्स पर जोर दिया है। उन्होंने इसी वजह से अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर को शामिल किया है। ये खिलाड़ी बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर सकते हैं। वहीं कुलदीप और चहल की जोड़ी को भी उन्होंने स्पिन डिपार्टमेंट में शामिल किया है।

मोहम्मद कैफ ने एक और ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग को भी अपनी टीम में शामिल किया है जो आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी बना रहे हैं। तेज गेंदबाजों के तौर पर कैफ ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह का चयन किया है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद कैफ की भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, शिवम दुबे, रियान पराग और मोहम्मद सिराज।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications