मोहम्मद कैफ ने एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन होगा कप्तान रोहित शर्मा का पसंदीदा खिलाड़ी

         Rohit Sharma
Rohit Sharma

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC Men's World Cup 2023) में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को गेंदबाजी करते हुए देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। कैफ का मानना है कि कलाई का स्पिनर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए पसंदीदा व्यक्ति (गेंदबाज) होगा।

Ad

कुलदीप यादव के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं। वह पिछले तीन सालों से भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उनके खराब फॉर्म की वजह से उन्हें 2021 और 2022 में हुए दो टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं चुना गया था। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से कुलदीप का फॉर्म वापस आ गया है, और वह बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। इस वजह से उन्हें एशिया कप की टीम में चुना गया है और उम्मीद है कि वर्ल्ड कप की टीम में भी उनका नाम शामिल होगा।

ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा,

"कुलदीप यादव रोहित के पसंदीदा खिलाड़ी होंगे। इस एशिया कप और वर्ल्ड कप में, जिन चीजों को लेकर मैं उत्साहित हूं, उनमें से एक है, मिडिल ओवर्स में कुलदीप यादव को फॉर्म में देखना। रन बनाने की कोशिश करने वाले बल्लेबाजों के खिलाफ फ्लाइट और टर्न के साथ विकेट लेने वाले गेंदबाज की प्रतियोगिता हमेशा शानदार होती है।"

आपको बता दें कि कुलदीप यादव इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में कुलदीप यादव ने 3.21 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट हासिल किए थे। कुलदीप यादव ने 2023 में कुल 11 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 4.88 की इकॉनमी रेट से कुल 22 विकेट लिए हैं। इनमें से उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले दो बड़े टूर्नामेंट में कुलदीप यादव का फॉर्म बरकरार रहता है या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications