धोनी के वन-डे डेब्यू में पहली गेंद पर रनआउट होने वाली घटना पर कैफ ने दी सफाई

भारतीय टीम के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में उनकी जिंदगी के कई अनकहे विषयों पर प्रकाश डाला गया है। इनमें से एक पहलू है वन-डे में डेब्यू करने वाली पारी में पहली गेंद पर धोनी का रनआउट होना। उस समय नॉन-स्ट्राइक पर मोहम्मद कैफ मौजूद थे, और मूवी में बताया गया है कि धोनी के दोस्त सारा आरोप कैफ पर मढ़ रहे हैं। 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वन-डे डेब्यू करने वाले एमएस धोनी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले रनआउट हो जाते हैं और यह दृश्य फिल्म में बहुत ही भावनात्मक रूप से दिखाया गया है। इस दृश्य में मोहम्मद कैफ को खरी-खोटी सुनाई जाती है कि उनके गलत कॉल की वजह से माही रनआउट हुआ। फिल्म में इस दृश्य के समय धोनी के दोस्तों को कहते हुए बताया कि कैफ का गलती था, कैफ ने पहले रन लेने के लिए कहा और फिर वापस क्रीज की तरफ भेज दिया। एमएस धोनी की बायोपिक देखकर कैफ ने युवाओं के लिए इसे प्रेरणादायक बताया और फिर उस घटना के बारे में अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि मेरी गलती नहीं थी। कैफ ने अपने ट्विटर हैंडल पर धोनी की बायोपिक की तारीफ की और साथ ही लिखा, 'नहीं भाई, मेरा गलती नहीं था।'

Ad

कैफ ने ट्विटर पर लिखा- 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' देखी। धोनी की कहानी प्रेरणादायक है और इस फिल्म से युवाओं को अपने सपने पूरा करने के लिए की जाने वाली मेहनत को लेकर जरुर प्रेरणा मिलेगी। मेरा फिल्म में बताया गया कि धोनी के साथ मेरा पहला मुकाबला देवधर ट्रॉफी के मैच में हुआ था। मैं सेंट्रल जोन का कप्तान था और धोनी ने ईस्ट जोन के लिए तेजतर्रार 84 रन की पारी खेली थी। हम वह मैच हार गए थे। मूवी में उसके पहले वन-डे में रनआउट वाली घटना भी दिखाई गई है, जिसमें उसके दोस्त कहते हैं कि कैफ का गलती था। नहीं भाई मेरा गलती नहीं था। मगर यह शानदार जिंदगी की कहानी है और महेंद्र सिंह धोनी प्रेरणादायक व्यक्ति हैं।' बांग्लादेश के खिलाफ पहले वन-डे में भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर थी। मोहम्मद कैफ और राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए थे, तब भारत का स्कोर 3 विकेट पर 173 रन था और अंतिम 10 ओवर शेष थे। फिर धोनी बल्लेबाजी करने आए और पहली गेंद पर रन आउट हो गए। कैफ ने 80 रन की पारी खेलकर भारत को 245/8 के स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने यह मैच 11 रन से जीता। पहले मैच में नाकाम रहने के बावजूद धोनी टीम इंडिया के अभिन्न अंग बन गए और 278 वन-डे में 51.25 की औसत तथा 90 के स्ट्राइक रेट से 9,000 रन बनाए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications