मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मिडिल ऑर्डर के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मोहम्मद कैफ ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव जब क्रीज पर बैटिंग करने के लिए आते हैं तो ऐसा लगता है कि वो पहले ही शतक बना चुके हैं। उनके मुताबिक सूर्यकुमार यादव पहले से ही काफी सेट होकर आते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जबरदस्त तरीके से बैटिंग की। उन्होंने 34 गेंद पर 50 रन बनाए और छक्के के साथ स्टाइल में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इसकी बदौलत भारतीय टीम ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर श्रीलंका के सामने रखा।
सूर्यकुमार यादव को लेकर मोहम्मद कैफ ने किया ट्वीट
सूर्यकुमार यादव ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था और इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्के से अपना खाता खोला था। ट्विटर पर मोहम्मद कैफ ने सूर्यकुमार यादव की पारी की तारीफ की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपना पहला गेंद इस तरह से खेलते हैं जैसे वो पहले ही शतक बना चुके हैं। उनके अंदर कोई घबराहट नहीं होती है और ना ही कोई शक होता है। वो पूरी तरह से कंट्रोल में दिखते हैं। एक डोमेस्टिक स्टार का इंटरनेशनल लेवल पर इस तरह का प्रदर्शन करना वाकई काबिलेतारीफ है।
इससे पहले भारत के एक और पूर्व खिलाड़ी आशीष नेहरा ने भी सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सूर्यकुमार यादव की अहमियत भारतीय टीम में काफी ज्यादा बताई थी। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान नेहरा ने कहा था,
विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज क्रिकेटर भारतीय टीम में हैं और सूर्यकुमार यादव इनमें से किसी से भी कम नहीं हैं। जब भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की है भले ही वो उनकी पोजिशन ना रही हो।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में 31, 53 और 40 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी उन्होंने शानदार तरीके से अर्धशतक लगाया।