इंडिया महाराजास से जुड़े मोहम्‍मद कैफ और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर

मोहम्‍मद कैफ अब इंडिया महाराजास की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे
मोहम्‍मद कैफ अब इंडिया महाराजास की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे

मोहम्‍मद कैफ (Mohammad Kaif) और स्‍टुअर्ट बिन्‍नी (Stuart Binny) इंडिया महाराजास स्‍क्‍वाड (India Maharajas) से जुड़ने वाले नए नाम है। 20 जनवरी 2022 से ओमान के मस्‍कट में लेजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में इंडिया महाराजास की टीम हिस्‍सा लेगी।

लेजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्‍नर रवि शास्‍त्री ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'मोहम्‍मद कैफ और स्‍टुअर्ट बिन्‍नी का भारतीय क्रिकेट में बड़ा योगदान रहा है और इसी प्रकार मुझे लगता है कि लीग में भी वो अहम भूमिका निभा सकते हैं। मेरा उन्‍हें लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए देखने पर ध्‍यान है।'

लेजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन राहेजा ने कहा, 'हम इंडिया महाराजास टीम में मोहम्‍मद कैफ और स्‍टुअर्ट बिन्‍नी के जुड़ने से उत्‍साहित हैं। इनके शामिल होने से काफी अनुभव टीम में जुड़ेगा। मुझे भरोसा है कि वो लोग माहौल शानदार बनाए रखेंगे।'

एलएलसी के पहले सीजन में भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, ऑस्‍ट्रेलिया, इंग्‍लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स नजर आएंगे, जिन्‍हें भारत, एशिया और रेस्‍ट ऑफ द वर्ल्‍ड नामक तीन टीमों में विभाजित किया जाएगा। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस देख पाएंगे कि क्रिकेट के लेजेंड्स प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे।

हाल ही में लेजेंड्स लीग क्रिकेट ने सोनी पिक्‍चर्स के साथ साझेदारी की। सभी मैचों का प्रसारण सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 चैनल पर प्रसारण किया जाएगा। मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने अचानक ब्रेक लेने का फैसला लिया

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक ने इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए एकदिवसीय क्रिकेट से एक छोटा ब्रेक लेने का विकल्प चुना है। हालांकि वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अफगानिस्तान के लिए खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। अफगानिस्तान का ताजा असाइनमेंट नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज है जो इस महीने कतर में खेली जाएगी।

सितंबर 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में पदार्पण करने के बाद से तेज गेंदबाज अफगानिस्तान सीमित ओवरों के सेटअप का सदस्य रहा है। उन्होंने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया और 18 विकेट हासिल किये। उन्होंने ग्रेटर नोएडा में पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ 21 रन देकर 3 विकेट के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ टी20 आंकड़े दर्ज किए। यह तेज गेंदबाज 2021 में टी20 ब्लास्ट में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज भी था, जहां उन्होंने 26 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications