ईरान में महिलाओं को हिजाब पहनने की अनिवार्यता के चलते भारतीय शतरंज स्टार सौम्या स्वामीनाथन ने एशियन गेम्स से अपना नाम वापस ले लिया। इसको लेकर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने प्रतिक्रिया देते हुए सौम्या के फैसले का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि इस तरह धार्मिक बाध्यता हर किसी पर थोपना गलत है। कैफ ने कहा कि सौम्या आपने इस टूर्नामेंट से नाम वापस लेकर सही किया। धर्म को लेकर किसी भी तरह के ड्रेस कोड खिलाड़ियों पर नहीं थोपना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई देश समान्य मानवाधिकार समझने में भी फेल रहता है, तो उसे किसी तरह के टूर्नामेंट के आयोजन की अनुमति भी नहीं देनी चाहिए। अपने जमाने में बेहतरीन फील्डरों में से एक माने जाने वाले इस खिलाड़ी ने यह सभी बातें अपने ट्विटर अकाउंट पर कही। गौरतलब है कि सौम्या ने कहा कि खिलाड़ियों को अक्सर समझौते करने पड़ते हैं। कोई धार्मिक पहनावे को इस तरह नहीं थोप सकता। खिलाड़ियों के मानवाधिकारों को देखकर निराशा ही होती है। यह सभी बातें इस शतरंज खिलाड़ी ने अपने फेसबुक पेज पर विस्तार से लिखते हुए टूर्नामेंट से पीछे हटने की घोषणा कर दी थी।