LPL 2024, Dambulla Sixers vs Colombo Strikers: लंका प्रीमियर लीग 2024 के 20वें मैच में दाम्बुला सिक्सर्स ने कोलंबो स्ट्राइकर्स को 28 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए दाम्बुला सिक्सर्स ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 123 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कोलंबो स्ट्राइकर्स की पूरी टीम 18.1 ओवर में सिर्फ 95 का स्कोर बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह दाम्बुला ने अपना सबसे कम टोटल डिफेंड किया। हालांकि, जीत के बावजूद दाम्बुला की टीम अगले दौर में पहुंचने से चूक गई, क्योंकि उसे कोलंबो स्ट्राइकर्स को 47 से कम स्कोर पर आउट करना था, जो संभव नहीं हो पाया। दाम्बुला स्ट्राइकर्स के कप्तान मोहम्मद नबी (40 रन और 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दाम्बुला सिक्सर्स की शुरुआत काफी ख़राब रही। रीजा हेंड्रिक्स (1), नुवानिदु फर्नांडो (15) और कुसल परेरा (7) जैसे धाकड़ बल्लेबाज 25 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। छठे ओवर में तौहीद हृदय भी चलते बने और वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आठवें ओवर में मार्क चैपमैन (8) का विकेट गिरा, इस तरह दाम्बुला सिक्सर्स को 38 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। यहां से मोहम्मद नबी ने मोर्चा संभाला और चामिंडु विक्रमसिंघे के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 तक पहुंचाया। नबी ने 33 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। वहीं, विक्रमसिंघे के बल्ले से 26 रन आए। इन दोनों के आउट होने के बाद निचले क्रम से कोई भी ज्यादा तेज रन नहीं बना पाया और आउट होते चले गए। कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से बिनुरा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
दाम्बुला के गेंदबाजों के आगे कोलंबो की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप
लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलंबो स्ट्राइकर्स की बल्लेबाजी शुरुआत से ही फ्लॉप साबित हुई और एक के बाद एक विकेट गिरने से स्कोर 10वें ओवर में ही 52/7 हो गया। रहमानुल्लाह गुरबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि ग्लेन फिलिप्स के बल्ले से 15 रन आए। वहीं, शादाब खान ने 3 रन बनाए। मुश्किल में घिरी टीम को थिसारा परेरा ने 30 रन बनाकर मामूली स्कोर पर आउट होने से बचाया। परेरा अंतिम विकेट के रूप में 19वें ओवर में आउट हुए। दाम्बुला सिक्सर्स की तरफ से नुवान प्रदीप ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।