बिग बैश लीग में किरोन पोलार्ड और मोहम्मद नबी मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से खेलेंगे

बिग बैश लीग के इस वर्ष शुरू होने वाले सीजन में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड को मेलबर्न रेनेगेड्स में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट 19 दिसंबर से शुरू होगा। इनके अलावा ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी इस टीम का हिस्सा होंगे। सुनील नरेन ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है इसलिए यह बदलाव किये गए हैं। रेनेगेड्स के लिए पिछले सीजन में नरेन ने सबसे अधिक विकेट चटकाए थे।

नबी अफगानिस्तान के उन दो खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं, जिन्हें आईपीएल में अनुबंधित किया गया था। वे टीम के पहले मैच से जुड़ जाएंगे। इसके बाद उनकी जगह बाद में पोलार्ड जुड़ेंगे। फिलहाल पोलार्ड बांग्लादेश प्रीमियर लीग में व्यस्त हैं। ब्रावो बीबीएल के पूरे सीजन के दौरान उपलब्ध रहेंगे। टूर्नामेंट 4 फरवरी को समाप्त होगा।

रेनेगेड्स के मुख्य कोच एंड्रू मैक्डोनाल्ड ने कहा कि समय रहते नरेन की जगह अन्य खिलाड़ियों का चयन टीम के लिए फायदेमंद रहेगा। पिछली बार टीम को रनरेट के हिसाब से सेमीफाइनल में जाने का मौका नहीं मिल पाया था।

आगे उन्होंने कहा कि हम नरेन का शुक्रिया अदा करते हैं क्योंकि उन्होंने समय रहते हमें बता दिया, इसलिए हम नबी और पोलार्ड जैसे खिलाड़ियों से करार कर पाए। उनकी गुणवत्ता से टीम को इस सीजन में फायदा होगा।