पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को दो महीनों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट से निलंबित कर दिया है। नवाज़ अपनी फिक्सिंग के प्रति संदेह के ऊपर रिपोर्ट करने में असफल रहे हैं, इसीलिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उनको निलंबित कर दिया है। नवाज़ का निलंबन 16 मई से लागू हो गया। नवाज़ एक महीने बाद पकिस्तान क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, लेकिन उनको सभी औपचारिक मांग पूरी करनी होगी। पीसीबी ने नवाज़ पर दो लाख पाकिस्तानी रूपए का जुर्माना भी लगाया है और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म कर दिया गया है। पाकिस्तान की एंटी करप्शन कोड ने नवाज़ पर 8 मई से कार्यवाई शुरू की थी। उनको पीसीबी के कानून तोड़ने पर भी समन भेजा गया था। उन्होंने इसके प्रति डिमांड नोटिस भी दिया था, जिसमे उन्होंने विजिलेंस और सिक्यूरिटी विभाग की बैठक के बाद मिलने को कहा था। इसी बात का जवाब देते हुए पीसीबी ने उनको 15 मई की बैठक में आने को बोला और साथ ही उनके ऊपर लगे फिक्सिंग के शक के बारे में अपनी सफाई और रिपोर्ट जमा करने को कहा, जिसमें नवाज़ नाकाम रहे। पीसीबी ने बैठक के बाद कहा कि नवाज़ ने हमें लिखित रूप में कहा है कि उनपर किये गए शक और 16 मई की बैठक के दौरान अपने केस को बताने में वह उपलब्ध रहे है। नवाज़ सातवें पाकिस्तानी ख़िलाड़ी हैं, जिनको पाकिस्तानी इन्वेस्टीगेशन के दायरे में पकड़ा गया है। पाकिस्तान सुपर लीग में 7 खिलाड़ियों को पीसीबी ने पकड़ा था, 6 खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के प्रति उन पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। 5 खिलाड़ियों पर कार्यवाई चल रही है और मोहम्मद इरफान पर एक साल का प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। 23 वर्षीय नवाज़ ने पाकिस्तान के लिए 3 टेस्ट, 9 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं। वह वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम में शामिल भी थे।