अफगानिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद शहजाद से स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क करने का मामला सामने आया है। अक्टूबर में शारजाह में शुरू होने वाले अफगानिस्तान प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में उन्हें खराब खेलने के लिए अप्रोच किया गया है। फिक्सरों ने उनसे सम्पर्क मौजूदा एशिया कप के दौरान किया है। अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 5 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।
एशिया कप के बाद एपीएल में शहजाद को पाकटिया फ्रेंचाइजी के लिए खेलना है। उनके साथ ब्रेंडन मैकलम, शाहिद अफरीदी और क्रिस गेल जैसे दिग्गज भी खेलेंगे। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस मामले की सूचना टीम मैनेजमेंट को दी है। इसके अलावा आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई तक पहुंचने की प्रक्रिया भी निभाई गई है।
आईसीसी ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह अप्रोच उनके घरेलू ती20 टूर्नामेंट के लिए की गई है। इसमें रिपोर्ट दर्ज कर भ्रष्टाचार निरोधी इकाई को जांच के लिए मामला सौंप दिया गया है। दुबई में आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट के मुखिया ने मसले से सम्बन्धित कुछ तथ्य मीडिया को उपलब्ध कराए। आईसीसी ने कहा कि पिछले 12 महीनों के दौरान फिक्सिंग से सम्बन्धित 32 मामलों में जांच की गई है और 5 अंतरराष्ट्रीय कप्तानों से भी फिक्सरों ने संपर्क साधे हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कई खिलाड़ी फिक्सिंग के चलते टीम से प्रतिबंधित चल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा ती20 लीग में भी आजकल फिक्सर सक्रिय रहते हैं। भारत के टी20 टूर्नामेंट आईपीएल में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। विश्व के हर कोने में इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती है।अफगानिस्तान की टीम फ़िलहाल एशिया कप में व्यस्त है। सुपर फोर में उनका मैच भारतीय टीम से होगा। टूर्नामेंट में अगर वे यह मैच हारते हैं तो बाहर हो जाएंगे। उनका ध्यान फिलहाल इस विशेष मुकाबले पर होगा। टीम इंडिया पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है।