अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को एक एकदिवसीय मैच के लिए बैन कर दिया है और साथ ही में उनके ऊपर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भी लगा है, जोकि उनके अगले अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच की फीस से कटेगा। उन्हें कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के कारण सजा दी गई है। शहजाद ने अफगानिस्तान में हुए घरेलू मैच के दौरान पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरमानी में ऑनफील्ड अंपायर की आलोचना की थी। 27 जुलाई 2018 को काबुल क्रिकेट स्टेडियम में घाज़ी अमनउल्लाह खान रीजनल वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में यह पूरा विवाद हुआ। मोहम्मद शहजाद स्पीनघर टीम के कप्तान थे फाइनल में उन्हें बोस्ट की टीम ने हराया। स्पीनघर को 5 विकेट से हराकर बोस्ट ने टूर्नामेंट को अपने नाम किया। शहजाद का फॉर्म इस टूर्नामेंट में शानदार रही थी, उन्होंने 5 मैचों की 5 पारियों में 73.60 की औसत से 368 रन बनाए थे और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो दूसरे नंबर पर थे। शहजाद को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 और वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में शामिल किया गया है। हालांकि अब उम्मीद है कि वो 27 अगस्त को होने वाले पहला एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। मोहम्मद शहजाद पहली बार बैन नहीं हुए हैं, इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भी डॉपिंग का उल्लंघन करने के कारण उन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया गया था। शहजाद ने अफगानिस्तान के लिए अबतक 69 वनडे मुकाबलों में 2239 बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 11 अर्धशतक शामिल है। विकेट के पीछे उनके नाम 76 शिकार है। इसके अलावा 63 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 1 शतक और 12 अर्धशतक के साथ 1996 रन बनाए हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गए अफगानिस्तान के पहले अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में भी वो टीम का हिस्सा थे, लेकिन वो अच्छा प्रदर्शऩ नहीं कर पाए थे।