अफ़गानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद को आईसीसी ने निलंबित किया

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अफ़गानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ अहमद शहजाद को निलंबित कर दिया है। इस बात का मुख्य कारण अहमद शहजाद द्वारा डोपिंग के नियमों का उल्लंघन करना है। जिसके बाद आईसीसी ने उनके खिलाफ यह सख्त कदम उठाया है। आपको बता दें कि 29 वर्षीय क्रिकेटर का लगभग तीन माह पहले दुबई में आईसीसी अकादमी में परीक्षण किया गया था। जिसके बाद इसके परिणाम का सॉल्ट लेक सिटी में WADA (वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी) द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में विश्लेषण किया गया था। इस परीक्षण के परिणाम में क्लेबूटेरोल नामक एक निषेध पदार्थ पाया गया। जो एनाबॉलिक श्रेणी के अंतर्गत आता है। गौरतलब है कि मोहम्मद शहजाद को आईसीसी द्वारा निलंबित किए जाना अफ़गानिस्तान टीम के लिए एक करारा झटका है। जहां मोहम्मद शहजाद इस टीम के विकेटकीपर हैं साथ ही विस्फोटक बल्लेबाज़ भी हैं। जिन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत अफ़गानिस्तान टीम को बहुत सारे मैचों में जीत दिलाई है। इसके अलावा पिछले कुछ साल अफ़गानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बहुत बेहतरीन साबित हुए हैं। जहां इस टीम ने अपने ज़बरदस्त खेल की बदौलत पूर्व विश्व में अपना लोहा मनवाया है। बताते चलें कि मोहम्मद शहजाद ने अफ़गानिस्तान टीम की तरफ से 58 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच और 58 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पर्दापण 2009 में किया था। जहां एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने 1901 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 33।94 का रहा है। इसमें उन्होंने 4 शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं। वहीँ उन्होंने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर में 1799 रन बनाए हैं। जहां उनका औसत 32।34 का रहा है। इसमें उन्होंने 12 अर्धशतक और एक शानदार शतक जमाया है। आपको बता दें कि इस साल जनवरी में मोहम्मद शहजाद ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोडा था। जहां वह आईसीसी के एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज़ बने थे।