भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज और वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) 9 जनवरी मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) से सम्मानित किए गए। शमी सहित इस बार 26 एथलीट्स को यह खास पुरस्कार दिया गया। अर्जुन अवार्ड भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है। इस अवार्ड से सम्मानित होकर शमी भावुक नजर आए। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर खास बात कही है।
मोहम्मद शमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अर्जुन अवार्ड लेने का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी यहां तक पहुंचने में काफी मदद की और उतार चढ़ाव में हमेशा मेरा साथ दिया। मेरे कोच, बीसीसीआई, टीम के साथियों, मेरा परिवार, स्टाफ और मेरे फैंस का बहुत-बहुत आभार। मेरी कड़ी मेहनत को पहचानने के लिए धन्यवाद। मैं अपने देश को हमेशा गौरवान्वित करने के लिए अपना बेस्ट देने का प्रयास करूंगा। फिर से सभी का धन्यवाद। अन्य अर्जुन अवार्ड से सम्मानित विजेताओं को बधाई।’
मोहम्मद शमी का यह पोस्ट काफी भावुक करने वाला है। उन्होंने अपनी पोस्ट में उन सभी को शुक्रिया कहा है जिन्होंने उनका साथ हर परिस्थितियों में दिया। फैंस को भी शमी द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट काफी पसंद आ रहा है। फैंस इस पोस्ट पर लगातार शमी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होने के लिए बधाई दे रहे हैं।
दाएं हाथ का तेज गेंदबाज फिलहाल चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए 7 मैच खेले थे और इन मुकाबले में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट अपने नाम किए। अपने इस प्रदर्शन के कारण वह हालिया संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाले पवन सेहरावत को भी मिला अर्जुन अवार्ड
भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान पवन कुमार सेहरावत को राष्ट्रपति भवन में उनके योगदान के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। अपनी रेडिंग और कप्तानी की बदौलत 2023 Asian Games में भारत को गोल्ड मेडल जिताया था। पवन इस समय प्रो कबड्डी लीग का हिस्सा हैं, जहां वो तेलुगु टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं।